गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज
Advertisement
तीन बाइकों के साथ एक अपराधी धराया
गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज बिहारशरीफ : शहर से आये दिन हो रही बाइक की चोरी का पुलिस ने पटाक्षेप करने का दावा किया है़ सोमवार की देर रात पब्लिक के सहयोग से बाइक की चोरी में संलिप्त एक युवक की गिरफ्तारी लहेरी थाना पुलिस द्वारा की गयी है़ गिरफ्तार […]
बिहारशरीफ : शहर से आये दिन हो रही बाइक की चोरी का पुलिस ने पटाक्षेप करने का दावा किया है़ सोमवार की देर रात पब्लिक के सहयोग से बाइक की चोरी में संलिप्त एक युवक की गिरफ्तारी लहेरी थाना पुलिस द्वारा की गयी है़ गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के रेहट पर से चोरी की दो बाइक एवं तीसरे बाइक की बरामद जिले के वेना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल से की गयी़ आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त बातों की जानकारी देते हुए एसडीपीओ निशीत प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है़
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में धीरज ने क्षेत्र के पचासा गांव निवासी मनीष नामक युवक के संबंध में कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी है़ं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हाल के दिनों में घटी बाइक चोरी के संबंध में पुलिस गिरफ्तार युवक से विशेष पूछताछ करने में जुटी है़
वी-टू से उड़ायी थी दो बाइक : पुलिस के हत्थे चढ़ा धीरज बताता है कि वह अपने साथियों के साथ मिल कर शहर के नाला रोड स्थित वीटू के पास से दो बाइक उड़ायी थी़ बाइक की चोरी कर वह मनीष नामक युवक को सुपुर्द कर देता था़
मनीष ही चोरी की बाइक को बेचने का कार्य किया करता था़ युवक की माने, तो उसे इस कार्य के बदले 5-6 हजार रुपये मिला करता था़ एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक शहर के रेहट पर बाजार समिति के पास किराये के मकान में रहा करता था, चोरी की बाइक को वह सबसे पहले अपने किराये के मकान के समीप भी खड़ा किया करता था़ वहीं से बाइक को लेकर वह मनीष नामक युवक के घर पहुंचा दिया करता था़ एसडीपीओ युवक द्वारा एक गिरोह बना कर बाइक की चोरी की जाती थी़ पुलिस गिरोह में शामिल दूसरे बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है़
गिरोह में शामिल कुछ युवकों के नाम पुलिस के संज्ञान में आये है़ं प्रेस वार्ता में लहेरी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह व सोहसराय थानाध्यक्ष जेपी यादव मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement