36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में खुला कंट्रोल रूम, होगी राहत

सूचना मिलते ही रवाना होगी एंबुलेंस टीम उपाधीक्षक करेंगे कंट्रोल रूम की मॉनीटरिंग बिहारशरीफ : जिले के किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलेगी तो संबंधित लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए फौरन चिकित्सकों की एंबुलेंस टीम रवाना होगी. एंबुलेंस टीम पूरी तरह से चिकित्सीय सुविधाओं से लैस रहेगी. यह व्यवस्था राष्ट्रीय कृमि दिवस […]

सूचना मिलते ही रवाना होगी एंबुलेंस टीम

उपाधीक्षक करेंगे कंट्रोल रूम की मॉनीटरिंग
बिहारशरीफ : जिले के किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलेगी तो संबंधित लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए फौरन चिकित्सकों की एंबुलेंस टीम रवाना होगी. एंबुलेंस टीम पूरी तरह से चिकित्सीय सुविधाओं से लैस रहेगी. यह व्यवस्था राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को खिलायी जाने वाली अल्बेंडाजोल की गोली के मद्देनजर की गयी है. उक्त दिवस के अवसर पर टीम पूरी तरह से अलर्ट रहेगी. ताकी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से सहज रूप से निपटा जा सके.
डीएस की निगरानी में बना कंट्रोल रूम
इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष खोला गया है.सदर अस्पताल के उपाधीक्षक इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग करेंगे.बिहारशरीफ के कंट्रोल रूम का नम्बर 06112-233736 एवं 72609555048 है.यह कक्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 24 घंटे काम करेगा.जहां पर यह कक्ष बनाया गया है वहां पर तैनात कर्मी भी अलर्ट रहेंगे. नियंत्रण कक्ष की घंटी बजते ही वहां पर कार्यरत कर्मचारी कॉल को रिसीव करेंगे. जिस क्षेत्र से कॉल आएगी उसका विवरण तुरंत उपाधीक्षक को जानकारी उपलब्ध कराएंगे. ताकी सूचना के अनुरूप त्वरित कार्रवाई की जा सके. प्राप्त सूचना के आलोक में जरूरत पड़ने पर संबंधित क्षेत्र में एंबुलेंस टीम को रवाना की जाएगी.साथ ही इसकी सूचना सदर अस्पताल प्रबंधक को भी कर्मी उपलब्ध करायेंगे.
एंबुलेंस चिकित्सा दल जीवनरक्षक दवाइयों से रहेगा लैस
गठित एंबुलेंस चिकित्सा दल को जीवनरक्षक दवाइयों से लैस किया जायेगा. यानी की आवश्यक दवा दल को उपलब्ध करायी जाएगी. जिस क्षेत्र में से आपात सूचना आएगी तो वहां दल रवाना होगा. सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक को यह जिम्मेवारी होगी कि सूचना प्राप्त होते ही एंबुलेंस चिकित्सा दल को जीवनरक्षक दवाओं के साथ गणतव्य स्थान के लिए भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जाएगी. उक्त दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी विद्यालय,केन्द्रीय स्कूल,नवोदय विद्यालय,मदरसा,संस्कृत विद्यालय एवं निजी स्कूलों में पढ़ने वाले उक्त आयु के छात्रों को नि:शुल्क दवा खिलायी जाएगी.उन्होंने बताया कि जिले के आंगनबांडी केन्द्रों पर भी यह दवा बच्चों को खिलाई जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें