28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने स्वर्ण भंडार का लिया जायजा

परिभ्रमण के दूसरे दिन घोड़ा कटोरा भी गये राजगीर : अपने दो दिवसीय राजगीर भ्रमण पर पहुंचे बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ बुधवार को घोड़ाकटोरा पहाड़ी झील यात्रा पर पहुंचे. जहां डीएफओ रणवीर सिंह व पर्यटन निगम के कार्यपालक अभियंता जय किशोर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत […]

परिभ्रमण के दूसरे दिन घोड़ा कटोरा भी गये

राजगीर : अपने दो दिवसीय राजगीर भ्रमण पर पहुंचे बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ बुधवार को घोड़ाकटोरा पहाड़ी झील यात्रा पर पहुंचे. जहां डीएफओ रणवीर सिंह व पर्यटन निगम के कार्यपालक अभियंता जय किशोर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया.
राज्यपाल ने भ्रमण के दौरान नैसर्गिक व प्राकृतिक छटाओं से सुसज्जित घोड़ाकटोरा की वादियों को बेहद अनोखा कहा. उन्होंने कहा कि सचमुच राजगीर वह स्थान है.जहां की प्राकृतिक,ऐतिहासिक व पुरातात्त्विक दर्शनीय स्थलों की जुगलबंदी इस स्थान को अनोखा रुप प्रदान करती है. यहां के बारे में काफी कुछ पढ़ा व सुना था. मगर इसे यहां स्वयं आकर देखने पर जो महसूस किया है. वह आनंदित करने वाला क्षण था.
उन्होंने राजगीर के प्राकृतिक,ऐतिहासिक व पुरातात्त्विक विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाकई विश्व भर के पर्यटन क्षेत्रों मे राजगीर का अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के महत्व यहां के दर्शनीय स्थलों व मनोरम वादियों मे झलकता है. राजगीर के स्वच्छ व शुद्ध पर्यावरण की चर्चा की. जहां झील मे तैरते बत्तखों व हंसों के झुंडों की अठखेलियां देख वे दोनों हीं काफी प्रसन्न हुए.
वहां काफी देर तक बत्तखों व हंसों के झुंडों तथा घोड़ाकटोरा के मनमोहक पर्वतीय घाटियों निहारते रहे. उनके चेहरे पर काफी रोमांचित मुद्रा में प्रसन्नता के भाव साफ झलक रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां काफी शांति का माहौल है. इस क्रम मे वहां सपरिवार पहुंचे एक पर्यटक दल पर उनकी नजर पडते ही सीधे उनसे मुखातिब होते हुए उन्होने फोटो भी खिंचवाई. साथ हीं उनसे घोड़ाकटोरा भ्रमण के अनुभव की जानकारी भी ली. राज्यपाल ने यहां भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों की सुरक्षा,
सुविधा व मार्गदर्शन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय समय पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां पर्यटकों का सपरिवार भ्रमण पर आना एक सुखद एहसास की अनुभूति कराता है. जिसमें वन विभाग व पर्यटन विभाग की सार्थक भूमिका नजर आती है. उन्होंने घोड़ाकटोरा के हरे भरे वादियों की गोद मे सुसज्जित अल्पाहार सुव्यवस्था मे गार्गी गौतम विहार रिसोर्ट द्वारा बनाये गये लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया. उन्होने वहां उपस्थित पर्यटन निगम के कार्यपालक अभियंता एवं जिला वन पदाधिकारी से घोड़कटोरा मे चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने उन्हें समुचित जानकारी देते हुए बताया कि घोड़ा कटोरा के झील मे 70 फुट की एक विशालकाय भगवान बुद्ध की प्रतिमा के स्थापना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
जिसमें प्रतिमा को लगाये जाने के लिए झील की गहराई मे 30 फुट का फाउंडेशन पिलरिंग आदि का काम लगभग पुरा किया जा चुका है. साथ हीं भगवान बुद्ध की धर्म प्रवर्तक चक्र मुद्रा वाली प्रतिमा का निर्माण कार्य हेतु उत्तर प्रदेश जिले के चुनार गढ से सैंड स्टोन क्वलिटी की शिला खण्ड की आपूर्ति कराई जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसे आगामी वर्ष 2018 के मार्च माह मे भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है. साथ हीं जिला वन पदाधिकारी ने बताया कि घोड़ाकटोरा के पर्वतीय ढलानों पर समुचित हरियाली बनाये रखने के लिए रैन हार्वेस्टिंग टेक्निक को अपनाया जा रहा है. उन्होने कहा कि इन पहाड़ियों की ढलान 30 डिग्री तक झुकाव वाली स्थिति में है. पहाड़ियों को सालों भर हरा भरा रखने के लिए इनके ढलानों पर रैन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण के तहत छोटे छोटे दीवार बनाया गया है. इस जानकारी के बाद राज्यपाल ने कहा कि घोड़ाकटोरा पहाड़ी झील यात्रा भविष्य में एक रोमांचक व मनोहारी पर्यटन स्थल के रुप मे जाना जायेगा. जो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर को एक नया आयाम प्रदान करेगा.
घोड़ाकटोरा के बाद राज्यपाल का काफिला राजगीर के अन्य दर्शनीय स्थलों की ओर बढ चला. इस क्रम मे स्वर्ण भंडार, वेणुवन विहार आदि दर्शनीय स्थलों का उन्होने भ्रमण किया. इस अवसर पर राज्यपाल के स्क्वाड्रन लीडर सह एडीसी गौरव कुमार दीक्षित, नालंदा डीडीसी कुंदन कुमार, राजगीर एसडीओ लाल ज्योति नाथ सहदेव, डी एस पी संजय कुमार, बीडीओ आनंद मोहन, सी ओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष उदय शंकर, पर्यटन निगम कनिय अभियंता अरुण कुमार,
संजीव कुमार, पुरातात्विक विभाग के किशोरी पासवान, गार्गी गौतम विहार रिसोर्ट प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या मे सुरक्षा कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें