योजना से लाभान्वित होकर फल-फूल रहा व्यवसाय
Advertisement
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने व्यवसायियों की बदली जिंदगी
योजना से लाभान्वित होकर फल-फूल रहा व्यवसाय रोजगार कर परिवारों का कर रहे भरण पोषण बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना युवकों के लिए वरदान साबित हो रही है. यह योजना सैकड़ों लोगों की जिंदगी ही बदल दी है. इस योजना से जुड़ने वाले.लोगों की जिंदगी में खुशीहाली ला दी है. संबंधित लोग व्यवसाय कर फल-फूल […]
रोजगार कर परिवारों का कर रहे भरण पोषण
बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना युवकों के लिए वरदान साबित हो रही है. यह योजना सैकड़ों लोगों की जिंदगी ही बदल दी है. इस योजना से जुड़ने वाले.लोगों की जिंदगी में खुशीहाली ला दी है. संबंधित लोग व्यवसाय कर फल-फूल रहे हैं और सुखमय रूप जीवन बसर कर रहे हैं. उनके परिवारों का भी भरण पोषण सही ढंग से हो रहा है. लोग जिंदगी में खुशहाल हो रहे हैं.
प्राप्त आवेदनों को भेजे गये बैंक,जांच पड़ताल की गयी
इस योजना से जुड़कर लाभुक लोग अपनी पसंद के रोजगार करने में लगे हैं.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिला उद्योग विभाग की ओर से संचालित की जा रही है. इच्छुक लोग योजना का लाभ लेने के लिए जिला उद्योग विभाग में आवेदन जमा कराये.चालू वित्तीय वर्ष में करीब सात हजार आवेदन विभाग को प्राप्त हुए.
प्राप्त आवेदनों की जांच-पड़ताल कर जिले के विभिन्न बैंकों में स्वीकृति के लिए भेजा गया. बैंकों ने भी जिला उद्योग विभाग की ओर से प्राप्त लाभुकों के आवेदनों की गहन जांच कर उसे स्वीकृति प्रदान की गयी.
5469लाभुकों के आवेदन हुए स्वीकृत
जिला उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न बैंकों के द्वारा 5469लाभुकों के आवेदन स्वीकृति दी गयी.इन स्वीकृत लाभुकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत राशि का भी भुगतान किया जा चुका है.
राशि प्राप्त होने के बाद संबंधित लाभुक अपनी इच्छानुसार रोजगार करने में लगे हैं. रोजगार कर स्वावलंबी बनकर अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में लगे हैं. जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभुकों को बैंकों के द्वारा स्वीकृत आवेदन के आलोक में दस लाख तक रुपये उपलब्ध कराये जाते हैं.
इस योजना के तहत शिशु,किशोर व तरुण के लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराये जाते हैं.शिशु को एक लाख तक,किशोर को पांच लाख और इससे उपर के तरुण लोगों को दस लाख रुपये तक लोन उपलब्ध कराये जाते हैं. इस योजना से प्राप्त राशि से लोग अपनी इच्छानुसार व मनपसंद को रोजगार करते हैं. यह योजना व्यवसायियों की जिंदगी में एक तरह से हरियाली ही ला दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement