27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा में फर्जीवाड़ा नहीं

डीएम ने दिया स्कूलों में जांच का आदेश फर्जी ढंग से मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने वालों पर प्राथमिकी बिहारशरीफ : फर्जी ढंग से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों तथा इस कार्य में संलिप्त शिक्षकों की सामत आने वाली है. जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम द्वारा जिले के शिक्षा […]

डीएम ने दिया स्कूलों में जांच का आदेश

फर्जी ढंग से मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने वालों पर प्राथमिकी
बिहारशरीफ : फर्जी ढंग से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों तथा इस कार्य में संलिप्त शिक्षकों की सामत आने वाली है. जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम द्वारा जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को ऐसे फर्जी परीक्षा फॉर्म भरने तथा भराने वालों को पकड़ने के लिए सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जांच का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने फर्जीवाड़ा करने वालों की पहचान कर उनपर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों की संख्या से काफी अधिक संख्या में परीक्षा फॉर्म भरे जाने के खुलासे के बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. जिला प्रशासन के इस निर्देश से जिले में फर्जी ढंग से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास कराने वाली लोगों तथा फर्जी ढंग से परीक्षा उत्तीर्ण करने के इरादे से परीक्षा फॉर्म भरने वालों में भारी हड़कंप देखा जा रहा है.
इस तरह की गतिविधियों में लिप्त प्रधानाध्यापकों को अभी से ही पसीना छूटने लगा है. उल्लेखनीय है कि कई विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों की उम्र घटाकर तथा नाम बदलकर मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फॉर्म भराया जाता रहा है. जिले में बड़े पैमाने पर स्वतंत्र विद्यार्थियों को भी नियमित कर परीक्षा फॉर्म भराये जाने का धंधा किया जा रहा है. जानकारों की मानें तो सख्ती से जांच किये जाने पर ऐसे फर्जीबाड़ा करने वालों की बड़ी संख्या सामने आ सकती है. कई ऐसे विद्यालय है, जो दूसरे जिले के छात्र छात्राओं से मोटी रकम वसूल कर उन्हें अपने विद्यालय का छात्र बनाकर उनके मैट्रिक व इंटर परीक्षा फॉर्म भराने का धंधा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें