बिहारशरीफ : अगर आप नया राशन कार्ड बनाने के लिए भटक रहे हैं, तो अब टेंशन न लें. लोक सेवा अधिकार के काउंटर पर अर्जी दे सकते हैं. अपने गृह क्षेत्र के अनुमंडलीय कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर विहित प्र्रपत्र में आवेदन करें. राशन कार्ड में अंकित नाम में सुधार करने के लिए भी काउंटर पर अर्जी दे सकते हैं. लोक सेवा अधिकार के तहत इसके लिए प्रपत्र जारी की गयी है. प्रपत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक का जेरोक्स, आवासीय पता देना होगा. पूरे परिवार के सदस्यों का फोटो भी देना होगा. प्रमाणपत्र बनाने के लिए सेवा अवधि इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है.
BREAKING NEWS
राशन कार्ड बनवाना है, तो आरटीपीएएस काउंटर पर दें अर्जी
बिहारशरीफ : अगर आप नया राशन कार्ड बनाने के लिए भटक रहे हैं, तो अब टेंशन न लें. लोक सेवा अधिकार के काउंटर पर अर्जी दे सकते हैं. अपने गृह क्षेत्र के अनुमंडलीय कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर विहित प्र्रपत्र में आवेदन करें. राशन कार्ड में अंकित नाम में सुधार करने के लिए भी काउंटर […]
इतने दिन में कार्ड नहीं मिलने पर अपील में भी जा सकते हैं. नया कार्ड बनाने, नाम सुधार करने के साथ ही अगर आप आपत्र लाभुक है, तो कार्ड को रद्द करने के लिए आवेदन भर कर दे सकते हैं.
डीएसओ जयशंकर उरांव ने बताया कि नयी व्यवस्था को लोग लाभ उठाएं. अब कार्यालयों का चक्कर लगाने के स्थान पर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन दें. जिले में तीनों अनुमंडल राजगीर, हिलसा व बिहारशरीफ क्षेत्र के लोग अनुमंडलीय आरटीपीएस काउंटर पर अर्जी दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement