बिहारशरीफ : इस्लामपुर को नगर परिषद के लिए अभी इंतजार करना है. अभी फिलहाल मामला लटक गया है. जिन मापदंडों के अनुसार इस्लामपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में तब्दील होने का आधार बना था. उक्त मापदंडों को इस्लामपुर पूरा नहीं कर रहा है. 40 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत को अतिक्रमित कर नगर परिषद को दर्जा दिलाये जाने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पास भेजा गया था. प्रस्ताव में कुछ कमी रहने के कारण प्रस्ताव को पुन: भेजने को कहा गया था.
इसके लिए वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस्लामपुर की आबादी 40 हजार रहने पर ही नगर परिषद का दर्जा दिये जाने का प्रावधान है. जिस वर्ष की आबादी की मांग की गयी है उस समय इस्लामपुर की आबादी 36 हजार से कुछ अधिक था. आबादी कम रहने के आधार पर इस्लामपुर क्षेत्र को फिलहाल नगर परिषद बनने से बंचित रहना होगा. नगर परिषद का दर्जा मिलने की सूचना से लोगों को अपार खुशी मिली थी. नय२ी सूचना के बाद इस्लामपुर के लोगों में मायूसी है. इस्लामपुर को नगर पंचायत से उत्कमित करने की योजना वैसे राज्य सरकार की है. लोगों ने सोच था कि नगर परिषद में तब्दील होने से बुनियादी सुविधाओं में विस्तार होगा. इस क्षेत्र में रहने वालों को पहले से और अधिक नगरीय सेवा मिलने लगेगी. इस्लामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में फिलहाल 19 वार्ड है.