राजगीर : मकर संक्रांति मेले का उद्घाटन अखिल भारतीय साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंथ सुखदेव मुनी जी महाराज, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार,एमएलसी राजकिशोर कुशवाहा, विधायक रवि ज्योति कुमार ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व चेयर मैन व संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर पशु प्रदर्शनी,पतंग महोत्सव, कृषि प्रदर्शनी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंत्री ने कहा कि यह मेला हमारे सभ्यता संस्कृति से जुड़ा है. पर्यटन स्थल राजगीर में इस तरह के धार्मिक और पारंपरिक महोत्सव का रूपी मेला का आयोजन बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों का संगम स्थल है. इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि यह मेला पूरी तरह से धार्मिक महत्व से ओत प्रोत है. जिसमें हर वर्ग हर समूदाय की सहभागिता नजर आ रही है. विधायक रवि ज्योति ने कहा कि राजगीर पर्यटन स्थल के नाते यहा आपके रोजी रोटी का साधन है.
यहां आने वाले पर्यटकों से कुशल व्यवहार करें तो आपके रोजगार में चार चांद लग जायेगा. एमएलसी राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार ने हमारे सांस्कृति व धार्मिक धरोहरों को संजोने के लिए कई धार्मिक व सांस्कृतिक महोत्सवों की शुरुआत की है. वहीं संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेला के प्रति लोगों का उत्साह देखकर अपार प्रशंसा हो रही है. आने वाली वर्ष में मेला और भी भव्य होगा. इस मौके पर नगर पंचायत राजगीर के उपाध्यक्ष श्यामदेव राजवंशी, रामविलास प्रसाद, पार्षद डा. अनील कुमार, विजय उपाध्याय, प्रवीण सिंह,रामजी यादव,जयनंदन उपाध्याय, बृजनंदन उपाध्याय, प्रो अशोक कुमार, अर्जुन पांडेय, कैलाश नाथ झा, संजय सिंह,राजेश रंजन कुमार,कृष्णदेव प्रसाद,अनीता गहलौत,अमीत कुमार पासवान, बिरजू राजवंशी, रमेश कुमार पान, संयुक्ता दांगी, कृष्ण मुरारी प्रसाद,धीरेन्द्र उपाध्याय,अमीत पासवान,अमरेंद्र कुमार,महेंद्र यादव आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.