चेतावनी . खुले में शौच करने पर भरना होगा जुर्माना, बैठक से प्रस्ताव पारित
Advertisement
20 वार्ड खुले में शौच से हुए मुक्त
चेतावनी . खुले में शौच करने पर भरना होगा जुर्माना, बैठक से प्रस्ताव पारित बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र में खुले में शौच करनेवालों पर जुर्माना किया जायेगा. जहां-तहां पेशाब करनेवालों पर जुर्माना किया जायेगा. पहली बार ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सौ रुपये, दूसरी दफा में तीन सौ व तीसरी बार पकड़े जाने […]
बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र में खुले में शौच करनेवालों पर जुर्माना किया जायेगा. जहां-तहां पेशाब करनेवालों पर जुर्माना किया जायेगा. पहली बार ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सौ रुपये, दूसरी दफा में तीन सौ व तीसरी बार पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना किया जायेगा. मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक से यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में नगर आयुक्त कौशल कुमार व सदस्यों की बैठक की गयी.
मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि शहर के बीस वार्ड खुले में शौचमुक्त हो गया है. खुले में शौच करनेवालों पर कार्रवाई करने का प्रावधान भी नगर निगम के एक्ट है. उसी के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वार्ड जमादार को स्वच्छता दूत बनाया गया है. वार्ड को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी दूत को दी गयी है. स्वच्छता के लिए हर वार्ड के दो स्थानों पर बैनर भी लगाये जायेंगे. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व उपमेयर शंकर कुमार, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में यह भी निर्णय लिया गया है.
हर वार्ड में 15-15 एलइडी लगाये जायेंगे. सभी वार्ड पार्षदों को बजट सत्र की बैठक में मोबाइल दिये जाने का निर्णय भी लिया गया. इसी प्रकार शहर के विकास के लिए कई और निर्णय भी लिये गये. नगर निगम के सभी वाहनों की मरम्मत के लिए वाहन एजेंसी को एक साल के लिए अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर पप्पू यादव, सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, पप्पू यादव, सुरेंद्र शर्मा, बबिता देवी, प्रदुमन कुमार आदि मौजूद थे.
होल्डिंग से हर साल 17 लाख रुपये की होगी आय : नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए शहर के होल्डिंग लगाने के लिए एजेंसी का चयन किया है. लोटस एडवरजाइटिंग से नगर निगम को साल में 17 लाख रुपये की आय होगी. इसके एवज नगर निगम के द्वारा शहर के 17 स्थानों पर बोर्ड लगाने की अनुमति दी जायेगी. नगर निगम के टैक्स देने के बाद एजेंसी अपने तरीकेे होल्डिंग के लिए काम करेगा.
बैठक में मेयर सुधीर कुमार,नगर आयुक्त कौशल कुमार, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement