सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का करें पालन
Advertisement
गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी कुमार आशीष व अन्य.
सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का करें पालन बिहारशरीफ : डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन नियमों का पालन करें. सोमवार से एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कलेक्ट्रेट से यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया गया. रथ को रवाना करते हुए […]
बिहारशरीफ : डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन नियमों का पालन करें. सोमवार से एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कलेक्ट्रेट से यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया गया. रथ को रवाना करते हुए डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि शराबबंदी से वैसे से सड़क हादसे में 25 फीसदी की कमी आयी है. थोड़ी सी सावधानी से होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है. नौ से 15 जनवरी तक लोगों को जागरूक किया जायेगा. यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा. नुक्कड़-नाटक के द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी. कोहरे में वाहन चलाते समय फाग लाइट जलाकर चले. जीवन अनमोल है थोड़ी सी सावधानी से घटना को टाला जा सकता है.
लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मना लोगों को जागरूक किया जायेगा. रथ जिले के विलोगों को जागरूक करेगा. वाहन चलाने के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को बताया जायेगा. डीटीओ शैलेंद्र नाथ ने कहा कि इस दौरान वाहन जांच. बाइक रैली भी निकाली गयी. लोगों के बीच परिवहन नियम से संबंधित पंपलेट भी वितरित किया गया. इस मौके पर डीपीआरओ लाल बाबू सिंह आदि मौजूद थे.
साोमवार को रथ को रवाना करते डीएम डॉ त्यागराजन, डीटीओ शैलेंद्र नाथ व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement