डीडीसी ने लिया जायजा
Advertisement
शराबमुक्त बिहार में सभी की हो भागीदारी: डीडीसी
डीडीसी ने लिया जायजा राजगीर : शराब मुक्त बिहार के निर्माण में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उक्त बातें सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में अधिकारियों तथा शिक्षकों के साथ आयोजित बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि शराब से लोगों की सेहत के साथ साथ धन […]
राजगीर : शराब मुक्त बिहार के निर्माण में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उक्त बातें सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में अधिकारियों तथा शिक्षकों के साथ आयोजित बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि शराब से लोगों की सेहत के साथ साथ धन का भी नुकसान होता है. इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए आम लोगों में जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक है. बिहार सरकार द्वारा आगामी 21 जरवरी को सूबे में आयोजित मानव श्रृंखला के निर्माण में सभी लोगों को शामिल करना सुनिित करें. उन्होंने बताया कि राजगीर को 13 सेक्टर में बांटा गया है.
प्रत्येक सेक्टर की दूरी 200 मीटर खरी गई है. हर सेक्टर में एक सेक्टर पदाधिकारी, एक सहायक सेक्टर पदाधिकारी, कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योतिनाथ साहदेव ने कहा कि मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाये. हर व्यक्ति नशा मुक्त जीवन का संकल्प लेकर अपनी समृद्धि का सफर शुरू करें. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बुलंद अख्तर, बीडीओ आनंद मोहन, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, सीओ सतीश कुमार, बीईओ रघुनंदन चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement