पहले झड़प, फिर हुई गोलीबारी
Advertisement
फायरिंग से दहला हिलसा वारदात . मैदान में दौड़ लगाने पहुंचे दो गुट भिड़े
पहले झड़प, फिर हुई गोलीबारी हिलसा थाने में मामला दर्ज दो बदमाश हुए गिरफ्तार हिलसा (नालंदा) : स्थानीय रामबाबू हाइ स्कूल के मैदान में रविवार की सुबह दौड़ लगाने पहुंचे दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ चली गोलीबारी की गूंज से जहां पूरे शहर दहल गया. वहीं झड़प में आधा दर्जन से अधिक बदमाश गंभीर रूप […]
हिलसा थाने में मामला दर्ज
दो बदमाश हुए गिरफ्तार
हिलसा (नालंदा) : स्थानीय रामबाबू हाइ स्कूल के मैदान में रविवार की सुबह दौड़ लगाने पहुंचे दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ चली गोलीबारी की गूंज से जहां पूरे शहर दहल गया. वहीं झड़प में आधा दर्जन से अधिक बदमाश गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के बाद पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है.
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. घायल युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मोमिंदपुर गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा के पुत्र गौरव कुमार तथा पटेल नगर निवासी धर्मेंद्र प्रसाद के पुत्र मोनु कुमार के रूप में हुआ है. इस घटना के बाद अभी भी दोनों गुट में तनाव बना हुआ है.
विवाद का क्या था कारण: बताया जाता है कि हिलसा शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवक, युवतियां भारी संख्या में प्रतिदिन सुबह रामबाबू हाइ स्कूल के मैदान में टहलने और दौड़ लगाने के उद्देश्य से जाते हैं.
हुआ यूं कि बीते शनिवार को मैदान में दौड़ लगाने के दौरान एक युवक का मजाक उड़ाया गया और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी. उसके बाद सभी अपने अपने घर चले गये, लेकिन दोनों के मन में तनाव बना रहा. जब अगले दिन रविवार को रोज की तरह दौड़ लगाने के लिए जैसे ही मैदान में जमा हुआ कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों गुटों में हिंसक झड़प होने लगी. इसमें मोनू कुमार, गौरव कुमार समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से लहूलुहान हो गये. दोनों तरफ से घायल होते देख विवाद और बढ़ गया.
अंत में एक दूसरे को जान लेने पर उतारू हो गये और पिस्तौल निकाल ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी गयी. करीब दोनों तरफ से 15 राउंड गोली चली. हालांकि गोलीबारी में किसी को हताहत नहीं हुई. गोलीबारी होते देख मैदान में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
इस घटना से आस पास के घरों में लोग दुबकने लगे. गोलीबारी की सूचना मिलते ही दारोगा विपिन यादव व अन्य पदाधिकारी दलबल के साथ मैदान में पहुंचे, जहां पुलिस को आते देख सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकला. जख्मी हालत में पड़ा दोनों युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.
गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई
एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गयी है. मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके विरुद्ध कानून संगत कार्रवाई की जा रही है. गोलीबारी की घटना को गहन जांच की जा रही है. इस घटना में संलिप्त बदमाशों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. उसकी तलाश की जा रही है.
आरके झा, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement