बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर टैक्स जमा करना चाहते है और नकद राशि नहीं है तो टेंशन नहीं ले. अब डेबिट कार्ड से भी टैक्स जमा कर सकते है. सभी टैक्स कलेक्टरों को एक-एक स्वाइप मशीन नगर निगम की ओर से दिया गया है. साथ ही तीन मशीन नगर के काउंटरों पर रखें गये है.
Advertisement
अब डेबिट कार्ड से भी जमा कर सकते हैं टैक्स
बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर टैक्स जमा करना चाहते है और नकद राशि नहीं है तो टेंशन नहीं ले. अब डेबिट कार्ड से भी टैक्स जमा कर सकते है. सभी टैक्स कलेक्टरों को एक-एक स्वाइप मशीन नगर निगम की ओर से दिया गया है. साथ ही तीन मशीन नगर के […]
सुविधा के अनुसार चेक, ड्राफट व नकद के बाद डेबिट कार्ड से भी टैक्स जमा कर सकते है. सूबे का पहला नगर निगम होगा जो टैक्सेशन से लेककर सभी काम ऑनलाइन सिस्टम,आरटीजीएस के माध्यम करना शुरू कर दिया है. नगर निगग के द्वारा आरटीजीएस सिस्टम से कर्मी व अधिकारी को वेतन का भुगतान पहले से ही की जा रही है. साथ ही ऑनलाइन से जन्म मृत्यु से लेकर, सभी प्रमाणपत्र बनाने का काम कर रहा है. होल्डिंग टैक्स देने के लिए अब रुपये के स्थान पर लोग डेबिट कार्ड ,एटीम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इसी को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त कौशल कुमार के के कक्ष में बैंकर व नगर निगम कर्मियों की संयुक्त बैठक की गयी.
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि जनहित व नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए स्वाइप मशीन की व्यवस्था की गयी है. 28 स्वाइप मशीन में से 25 टैक्स क्लेक्टरों को दिये गये. तीन मशीन को नगर निगम कार्यालय में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement