इस्लामपुर : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों में मास्टरमाइंड इस्लामपुर नगर के बुढ़ानगर मालीटोला का अजय राम, इसी मोहल्ला के रिशु कुमार, बरडीह गांव का छोटू मिस्त्री तथा एकंगरसराय थाना के काली स्थान ऊपरी बाजार का मोनू कुमार शामिल है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय गांव से एक साइकिल बरामद किया.
वहीं चोर मोनू के घर से पुलिस ने दो जोड़ा पायल तथा दस हजार रुपये नकद बरामद किया. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है. 20 दिसंबर को बरडीह गांव की रंजना देवी के घर में चोरी की घटना घटी थी. इस संबंध में गृहस्वामिनी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी संख्या 339/2016 दर्ज करायी थी. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की निशानदेही पर छापेमारी जारी है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को न्यायिक हिरासत में हिलसा जेल भेज दिया है.