राजगीर : राजगीर जंगल के मृग विहार के प्रस्तावित जू सफारी पार्क का शिलान्यास शनिवार को कतिपय कारणों से नहीं हो सका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका शिलान्यास करना था. लेकिन खरमास शुरू हो जाने के कारण इसका शिलान्यास नहीं हो सका. अब 14 जनवरी को खरमास खत्म हो जाने के बाद ही सफारी पार्क का शिलान्यास के साथ ही वन विभाग रेस्ट हाउस के पास बने अतिविशिष्ट रेस्ट हाउस का उद्घाटन हो सकेगा. वैसे डीएफओ रणवीर सिंह ने कहा कि नये वर्ष के पहले माह में राजगीर वासियों को एक नया तोहफा मिलेगा,
वो तोहफा यहां बनने वाला जू सफारी पार्क के रूप में होगा. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 अथवा 17 जनवरी को करेंगे. बताया जाता है कि इस सफारी पार्क को छह जोन में बांटा गया है. जिसमें हर्बल सफारी,भालू सफारी,तेंदुआ सफारी,बाघ सफारी,शेर सफारी और तितली सफारी बनाया गया है. इसके अलावा जू सफारी पार्क में रिसेप्शन,पार्किंग,मैनेजमेंट लैंडस्क्रेप जोनभी बनाये जायेंगे. इस जू सफारी पार्क को कुल 191.12 हेक्येटर में बनाया जायेगा.अलग अलग वन प्राणियों के लिए अलग अलग सफारी होगा.