36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जोनों में होगा पार्क आयोजन. जू सफारी पार्क का नहीं हुआ शिलान्यास

राजगीर : राजगीर जंगल के मृग विहार के प्रस्तावित जू सफारी पार्क का शिलान्यास शनिवार को कतिपय कारणों से नहीं हो सका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका शिलान्यास करना था. लेकिन खरमास शुरू हो जाने के कारण इसका शिलान्यास नहीं हो सका. अब 14 जनवरी को खरमास खत्म हो जाने के बाद ही सफारी पार्क […]

राजगीर : राजगीर जंगल के मृग विहार के प्रस्तावित जू सफारी पार्क का शिलान्यास शनिवार को कतिपय कारणों से नहीं हो सका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका शिलान्यास करना था. लेकिन खरमास शुरू हो जाने के कारण इसका शिलान्यास नहीं हो सका. अब 14 जनवरी को खरमास खत्म हो जाने के बाद ही सफारी पार्क का शिलान्यास के साथ ही वन विभाग रेस्ट हाउस के पास बने अतिविशिष्ट रेस्ट हाउस का उद्घाटन हो सकेगा. वैसे डीएफओ रणवीर सिंह ने कहा कि नये वर्ष के पहले माह में राजगीर वासियों को एक नया तोहफा मिलेगा,

वो तोहफा यहां बनने वाला जू सफारी पार्क के रूप में होगा. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 अथवा 17 जनवरी को करेंगे. बताया जाता है कि इस सफारी पार्क को छह जोन में बांटा गया है. जिसमें हर्बल सफारी,भालू सफारी,तेंदुआ सफारी,बाघ सफारी,शेर सफारी और तितली सफारी बनाया गया है. इसके अलावा जू सफारी पार्क में रिसेप्शन,पार्किंग,मैनेजमेंट लैंडस्क्रेप जोनभी बनाये जायेंगे. इस जू सफारी पार्क को कुल 191.12 हेक्येटर में बनाया जायेगा.अलग अलग वन प्राणियों के लिए अलग अलग सफारी होगा.

मंजूरी मिलने में हुई देरी:
इस सफारी पार्क के निर्माण का प्रस्ताव 15 फरवरी को केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. जू ऐथोरिटी भारत सरकार के द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी में देरी होने के कारण इसमें इतना अघिक समय लगा. बताया जाता है कि जू एथोरेटी की कुल 79 बैठकों के बाद 24 अगस्त 2016 को इसके प्रस्ताव की मंजूरी पर अंतिम मोहर लग सका. सेंट्ररल जू एथोरेटी के मेम्बर आईएफएस डा. डीएन सींग के अंतिम मोहर लगने के बाद जू सफारी पार्क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. जिसका शिलान्यास अब 17 जनवरी को मुख्यमंत्री के हाथों होना है.
राजगीर के मृग विहार में प्रस्तावित जू सफारी पार्क का नक्शा.
कितने हेक्टेयर में कौन सफारी बनेगी:
हर्बल सफारी- 45.62 हेक्टेयर
भालू सफारी -20.60 हेक्टेयर
तेंदुआ सफारी -2063 हेक्टेयर
बाघ सफारी -20.50 हेक्टेयर
शेर सफारी -20.54 हेक्टेयर
पक्षी व तितरी जोन-10.74 हेक्टेयर
पार्किंग जोन-1.69 हेक्टेयर
रिसेप्शन एण्ड ऑपरेशन 3.31 हेक्टेयर
मैनेजमेंट जोन -8.18 हेक्टेयर
लैंडस्केप जोन-20 हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें