तबीयत खराब होने से राजगीर व नालंदा नहीं घूम सकी
Advertisement
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला वापस लौटीं
तबीयत खराब होने से राजगीर व नालंदा नहीं घूम सकी राजगीर (नालंदा) : राजगीर भ्रमण पर पहुंची मणीपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद सपरिवार हेलीकॉप्टर से वापसी के लिए रवाना हुईं. अपने एक दिवसीय भ्रमण पर सोमवार को राजगीर पहुंची मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला मंगलवार को हेलीकॉप्टर से वापस […]
राजगीर (नालंदा) : राजगीर भ्रमण पर पहुंची मणीपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद सपरिवार हेलीकॉप्टर से वापसी के लिए रवाना हुईं. अपने एक दिवसीय भ्रमण पर सोमवार को राजगीर पहुंची मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला मंगलवार को हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गयी.
विदित हो कि नजमा हेपतुल्ला सपरिवार बोधगया भ्रमण करते हुए सड़क मार्ग से राजगीर पहुंची थी. जहां वे इंडो होक्के होटल में पहुंचते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके कारण वे राजगीर व नालंदा घूम नहीं सकी. जबकि उनकी पुत्री आसमा हेपतुल्ला सहित उनका परिवार प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के भ्रमण पर गयी थी, लेकिन उन्होंने आगे के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर नजमा हेपतुल्ला के साथ होटल में देखभाल में बनी रही. इस दौरान सदर अस्पताल, बिहारशरीफ के विशेष चिकित्सकों का दल भी उनके इलाज में जुटे रहे. उन्होंने बताया कि उन्हें मोशन सिकनेस के कारण उलटियां व सिरदर्द की शिकायत हुई थी,
जिसके कारण उन्हें विश्राम करने का परामर्श दिया गया. तबीयत खराब होने के कारण नजमा हेपतुल्ला को सामान्य होने तक एक रात राजगीर में बितानी पड़ी. उन्होंने जब तबीयत सामान्य होने के बाद राहत महसूस की तो सड़क मार्ग के बजाय हेलीकॉप्टर से वापसी करने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान किसी भी मीडिया कर्मी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी. अगले दिन मंगलवार को अहले सुबह अजातशत्रु किला मैदान में प्रशासन द्वारा हेलीपैड की बैरिकेडिंग करायी गयी. हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के अंत तक वहां पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों व दो बड़े अग्निशमन वाहन को तैनात किया गया. हेलीकॉप्टर 11 बज कर 15 मिनट पर अजातशत्रु किला मैदान में लैंड किया, उसके 15 मिनट बाद नजमा हेपतुल्ला का वाहन कड़े सुरक्षा चक्र के बीच अजातशत्रु किला मैदान में प्रवेश किया. वाहन से नजमा हेपतुल्ला अपनी पुत्री व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उतरी. वे पहले से बिल्कुल सामान्य दिख रही थी. इस बीच मीडिया कर्मी उनसे रूबरू होना चाहते थे, परंतु वे फौरन हेलीकॉप्टर में सवार हो गयी. इस दौरान उनकी विशेष सुरक्षा में राजगीर एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, थानाध्यक्ष उदय शंकर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों का दल मौजूूद था. नजमा हेपतुल्ला के सवार होने के अगले पांच मिनट के बाद उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरा. उस समय नजमा हेपतुल्लाह को स्वस्थ रूप से वापसी करते देखने के लिए वहां आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement