36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा का काम जेसीबी से कराने के विरोध पर फायरिंग

बिहारशरीफ/अस्थावां : अस्थावां थाना क्षेत्र के कुलती गांव में मनरेगा योजना से विद्यालय परिसर में जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी भराई कार्य के दौरान ग्रामीणों के विरोध पर फायरिंग की गयी. इस फायरिंग में जीअर गांव निवासी सुरेश पंडित के पुत्र शंकर पंडित गोली लगने से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्थावां पीएचसी […]

बिहारशरीफ/अस्थावां : अस्थावां थाना क्षेत्र के कुलती गांव में मनरेगा योजना से विद्यालय परिसर में जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी भराई कार्य के दौरान ग्रामीणों के विरोध पर फायरिंग की गयी. इस फायरिंग में जीअर गांव निवासी सुरेश पंडित के पुत्र शंकर पंडित गोली लगने से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्थावां पीएचसी में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में जीअर पंचायत की मुखिया शांति देवी द्वारा मनरेगा योजना के तहत मध्य विद्यालय कुलती में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था.
इस कार्य में मिट्टी काटने के लिए जेसीबी मशीन, जबकि मिट्टी की ढुलाई के लिए कई ट्रैक्टरों को लगाया गया था. मिट्टी की कटाई का कार्य एक धार्मिक स्थल के पास से किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध के बाद कई राउंड फायरिंग की गयी. ग्रामीण बबलू कुमार, मनोज कुमार, गीता सिंह, बिट्टू कुमार, सच्चिदानंद सिंह, शशि कुमार, विकास सिंह आदि ने बताया कि इस कार्य में तीन जेसीबी व करीब तीन दर्जन ट्रैक्टरों को लगाया गया था.
ग्रामीणों के अनुसार उन लोगों के मना किये जान पर फायरिंग की गयी, जिसमें शंकर पंडित जख्मी हो गया है. फायरिंग के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. भागने के दौरान दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी गयी, जबकि दो ट्रैक्टर तालाब में जा गिरे. इस संबंध में मुखिया का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका. अस्थावां के थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अस्थावां व सारे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इस संंबंध में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें