इस्लामपुर : अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आने से निमता को गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना इस्लामपुर राजगीर मुख्यमार्ग पर पावरग्रिड के समीप सोमवार को घटी. घटना के बाद स्थानीय नागरिको ने जख्मी स्कूली छात्रा को इस्लामपुर पीएचसी में इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए चिंताजनक स्थिति में पटना भेज दिया है. प्राप्त समाचार के अनुसार जख्मी स्कूली छात्रा खोदागंज बाजार से कोचिंग कर अपने गांव बेगमपुुर जा रही थी कि रास्ते में वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गयी. घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा.
Advertisement
वाहन की चपेट में आने से युवती घायल, रेफर
इस्लामपुर : अनियंत्रित बोलेरो वाहन की चपेट में आने से निमता को गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना इस्लामपुर राजगीर मुख्यमार्ग पर पावरग्रिड के समीप सोमवार को घटी. घटना के बाद स्थानीय नागरिको ने जख्मी स्कूली छात्रा को इस्लामपुर पीएचसी में इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार […]
टेंपो चालक के साथ मारपीट, जख्मी:बिहारशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार के टेंपो सोमवार को घर के पास से चोरी हो गयी. बताया जाता है कि चालक मुकेश कुमार टेंपो घर के पास खड़ा कर खाना खाने के लिए घर गया हुआ था. इसी दौरान मौका पाकर कुछ लोगों ने टेंपो को गायब कर दिया. खोजबीन के बाद चालक मुकेश कुमार ने टेंपो चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया. जिसमें मिरदार मोहल्ले के पप्पु मियां एवं उसके भाई को अारोपित किया गया है.
पप्पु मियां से जब पूछताछ की गयी तो उसने इस तरह की गलत हरकत करने से इनकार कर दिया. थोड़ी देर बाद टेंपो को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास एक गड्ढे में पलटा मिला. वहां से टेंपो को मुकेश लेकर लौट रहा था तो रास्ते में पप्पु मियां ने टेंपो को रोक कर मुकेश के साथ मारपीट की.
मारपीट की इस घटना में टेंपो चालक मुकेश घायल हो गया. जख्मी मुकेश का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement