गिरियक : पावापुरी मोड़ में दो दुकानों में ठंड के मौसम शुरू होते ही चोरों ने उप्पात मचाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सटे एक ही रात सीमेंट, छड़ एवं गिट्टी के दो दुकानों में शटर तोड़कर नगदी रुपये चोरी कर लिया गया है. इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पावापुरी मोड़ स्थित दोनों सीमेंट गिट्टी के दूकान के मालिक ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की शाम को अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर चला गया.
गुरुवार की सुबह जब दुकान आया तो देखा की मार्केट के अंदर से दूकान का शटर तोड़ा हुआ है और गल्ला खुला था. बताया जा रहा है कि चोरों ने मार्केट के पिछवाड़े गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया है. दुकान के गल्ले में रखा नकदी एवं कुछ कागजात चोरी कर लिया है. सोहसराय निवासी देव ट्रेडर्स के मालिक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह अपना दुकान जब सुबह खोलने आया तो देखा कि शटर कटा हुआ और गल्ला खुला हुआ है. गल्ले में रखे 8658 रुपया गायब है. वहीं कुछ ही दूरी पर बगल में पोखरपुर निवासी अजय राम के मां आंबे ट्रेडर्स की भी घटना उसी प्रकार है. इनके दुकान के भी शटर टूटे थे.