चंडी : स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरी गांव के खंधा में बुधवार की सुबह 16 वर्षीय एक किशोरी को ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न हालत में बेहोश देखा. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. परिजनों ने लड़की को चंडी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां से तुरंत उसे बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. लड़की की गर्दन पर लाठी डंडे से दबाया हुआ होने का निशान पाया गया है. गर्दन पर चाकू के जख्म भी पाये गये हैं. ग्रामीणों के मुताबिक लड़की के शरीर पर कपड़े फटे थे.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद भेद न खुलने के फेर में लड़की को गला दबा दिया और चाकू से वार किया. बदमाश लड़की को मरा समझ कर खंधे में छोड़ फरार हो गये. पुलिस को इस संबंध में लिखित सूचना नही मिली है. इसलिए चंडी थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है. बताया जाता है
कि उक्त किशोरी शौच के लिए निकली होगी, लेकिन सुबह होते दुष्कर्म की आशंका और हत्या का प्रयास की खबर फैल गयी. इधर, स्थानीय थाना पुलिस स्वयं संज्ञान लेते हुए अपराधियों की पहचान में जुटी है. एकतरफा प्रेम प्रसंग में ही किसी बात को लेकर हुई नाराजगी के कारण यह अंजाम दिया गया हो. बताया जाता है कि पास के गांव में ही इसी तरह के एक मामले में लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला कर तब जख्मी कर दिया, जब वह लड़की पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी.