28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगी होगी शांति स्तूप दर्शन के लिए रोपवे सेवा रोपवे व घोड़ा कटोरा.

राजगीर : विश्व शांति स्तूप दर्शन हेतु रोपवे का सैर इस माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह से महंगा हो जायेगा. अब रोपवे से हवा में सैर करने पर पर्यटकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. जबकि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण और अन्य परिभ्रमण पर राजगीर आये स्कूली छात्र-छात्राओं को रोपवे सैर से लेकर वाहन पार्किंग में […]

राजगीर : विश्व शांति स्तूप दर्शन हेतु रोपवे का सैर इस माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह से महंगा हो जायेगा. अब रोपवे से हवा में सैर करने पर पर्यटकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. जबकि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण और अन्य परिभ्रमण पर राजगीर आये स्कूली छात्र-छात्राओं को रोपवे सैर से लेकर वाहन पार्किंग में भी 50 प्रतिशत तक छूट मिल सकताहै.

यह निर्णय बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा लिया गया है. प्रबंध निदेशक टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड उमाशंकर प्रसाद ने दूरभाषा पर बताया कि सेवा कर में बढ़ोत्तरी के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय सेयह पुराना रेट लागू था, जिसमें कुछ संसोधन के साथ नया रेट लागू किया जायेगा. इसकी सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. अप्रूवल होते ही इसे लागू कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इसे दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक लागू हो जाने कि संभावना है. श्री प्रसाद ने कहा कि रोपवे के साथ ही घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील में वेटिंग करनें, रोपवे क्षेत्र में विभिन्न वाहनों के पार्किंग करने का भी शुल्क दर में बढ़ोत्तरी किया गया है.

बताते चलें कि उक्त निर्णय विभाग ने सेवा कर में हुये बढ़ोत्तरी को लेकर किया है. यह दर देशी व विदेशी पर्यटकों सभी के लिए एक समान होगा, जबकि स्कूल छात्र-छात्राअें जो शैक्षणिक टूर पर आते हैं तो उनके लिए इस दर में 50 प्रतिशत तक छूट दिया जा सकता है. इस पर विचार किया जा रहा है. निदेशक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि 27 नबंवरको मैं राजगीर में था. हमने देखा कि अधिकांशत: स्कूल छात्र-छात्राएं सीढ़ी से पैदल चढ़ रहे हैं. पूछने पर छात्राओं ने पैसे के अभाव का जिर्क किया. जिसे ध्यान में रखकर कुछ संसोधन के साथ् यह नया रेट लागू किये जा रहे हैं.
स्थान पुराना दर नया दर
रोपवे लोअर स्टेशन 60 रुपया, 80 रुपया
उपरी स्टेशन टिकट 40 रुपया, 60 रुपया
रापवे परिसर में वाहन पड़ाव
बस व ट्रक 100 रुपया, 120 रुपया
मिनी बस 70 रुपया, 90 रुपया
सुमो, स्कार्पियों 30 रुपया, 40 रुपया
कार, इंडिका 25 रुपया, 35 रुपया
मोटरसाइकिल 10 रुपया, 15 रुपया
घोड़ा कटोरा में वोटिंग 30 रुपया, 40 रुपया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें