राजगीर : विश्व शांति स्तूप दर्शन हेतु रोपवे का सैर इस माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह से महंगा हो जायेगा. अब रोपवे से हवा में सैर करने पर पर्यटकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. जबकि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण और अन्य परिभ्रमण पर राजगीर आये स्कूली छात्र-छात्राओं को रोपवे सैर से लेकर वाहन पार्किंग में भी 50 प्रतिशत तक छूट मिल सकताहै.
यह निर्णय बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा लिया गया है. प्रबंध निदेशक टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड उमाशंकर प्रसाद ने दूरभाषा पर बताया कि सेवा कर में बढ़ोत्तरी के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय सेयह पुराना रेट लागू था, जिसमें कुछ संसोधन के साथ नया रेट लागू किया जायेगा. इसकी सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. अप्रूवल होते ही इसे लागू कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसे दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक लागू हो जाने कि संभावना है. श्री प्रसाद ने कहा कि रोपवे के साथ ही घोड़ा कटोरा पहाड़ी झील में वेटिंग करनें, रोपवे क्षेत्र में विभिन्न वाहनों के पार्किंग करने का भी शुल्क दर में बढ़ोत्तरी किया गया है.