बिहारशरीफ : एक दिसंबर से नेत्र सर्जन नियमित रूप से कुमार नेत्रालय में सेवा देंगे. वैसे मरीज जो बीपीएल परिवार में आते हैं गरीब असहाय हैं उन्हें मुफ्त में देखा जायेगा. बिहारशरीफ के नई सराय स्थित कुमार नेत्रालय में साथ ही जो सच में गरीब व साअसहाय हैं उसे फ्री में सेवा देने का निर्णय लिया गया है.
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नीतीश कुमार ने बताया कि इसके लिए मरीज को बीपीएल कार्ड दिखाना होगा. उन्होंने बताया कि समाज में अभी ऐसे लोग हैं जो पैसे के अभाव में आंखों की जांच नहीं करा पाते हैं नतीजा यह होता है कि आंखों में कई तरह की बीमारी हो जाती है. ऐसे लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. एक दिसंबर से क्लिनिक में आकर नेत्र जांच करा सकते हैं. उनका कहना है कि डायबीटीत पीड़ित मरीजों को आंखों को नियमित जांच कराना चाहिए.