मुहिम. बच्चों ने बताये मद्यपान से होने वाली परेशानियां
Advertisement
मद्य निषेद्य दिवस पर पुरस्कृत
मुहिम. बच्चों ने बताये मद्यपान से होने वाली परेशानियां बिहारशरीफ : मद्य निषेध दिवस द्वितीय चरण अभियान के तहत शनिवार को सोगरा हाइस्कूल के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के दर्जनों माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के हिस्सा लिया. इस मौके पर मेयर सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार की […]
बिहारशरीफ : मद्य निषेध दिवस द्वितीय चरण अभियान के तहत शनिवार को सोगरा हाइस्कूल के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के दर्जनों माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के हिस्सा लिया. इस मौके पर मेयर सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार की शराबबंदी नीति का पूरे जिले में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. शराब के नशे में डूबे हुए लोग भी आज सामान्य जीवन जीकर अपने घर परिवार को चलाने में व्यस्त है. लोगों में खुशहाली बढ़ी है. समारोह को संबोधित करते हुए उत्पाद अधीक्षक रामबाबू ने कहा कि शराब एक बुरी चीज है. शराब के नशे में लोगों ने अपनी कीमती जीवन बरबाद करने की कगार तक पहुंच चुके थे.
बिहार सरकार ने शराबबंदी नीति से हजारों परिवार खुशहाल जीवन जी रहे हैं. उन्होंने लोगों ने शराब मुक्त समाज की स्थापना में योगदान देने की अपील की. जिला परिषद अध्यक्षा तनुजा देवी ने इस अवसर पर बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि यदि आपके घर में कोई शराब पीता हो तो उसका जोरदानर विरोध करें . शराब से एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक पूरा परिवार बरबाद हो जाता है. समाज में शराब की बुराइयों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए. शिक्षा विभाग के डीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शराब से सर्वाधिक महिलाएं और बच्चे प्रभावित हो रहे थे. शराबबंदी के बाद घरों में सुख शांति लौट आयी है.
लोग शराब के पैसे अब अपने परिवार पर खर्च करने लगे है. इससे सामाजिक बदलाव आया है. कार्यक्रम में साक्षरता के कला जत्था के कलाकारों ने शराब से होने वाले नुकसानों को अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. इसके पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा सुबह सात बजे शराबबंदी से संबंधित जागरूकता रैली निकालकर पूरे शहर में सबका सरकार, नशा मुक्त बिहार का संदेश दिया गया. समारोह में मद्य निषेद्य विभाग द्वारा ली गई
प्रतियोगिता परीक्षा के विजेताओं को महापुरुषों की जीवनियों से जुड़ी पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई. चित्रांकन का प्रथम पुरस्कार कुमकुम कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार तन्नू कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार आयाजू राज को प्रदान किया गया. इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सिमरन कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अमित कुमार तथा तृतीय पुरस्कार स्नेहा कुमारी को प्रदान किया गया
. इस मौके पर उत्पाद निरीक्षक अनिल कुमार आजाद,साक्षरता के अनिल कुमार,डा सत्येन्द्र प्रसाद,कमलेश कुमार,शिव शंकर प्रसाद,रविन्द्र कुमार,आचार्या सरोज ठाकुर,डाॅ सत्येन्द्र कुमार,कला जत्था के रंजन पासवान सहित कई विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.
बिहारशरीफ. नालंदा को नशा मुक्त बनाने के लिए शनिवार को गांव से से लेकर तक जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में जीविका की महिला से लेकर स्कूली बच्चों ने भी साथ दिया. सफल होने वाले बच्चों के लिए स्थानीय सोगरा हाइस्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया. मेयर सुधीर कुमार ने बच्चों को सम्मानित किया.कार्यक्रम का आयोजन उत्पाद विभाग के द्वारा किया गया था. इसी प्रकार राजगीर के किला मैदान भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
राजगीर. 26 नबंवर को मद्य निषेध दिवस के दिन शनिवार को राजगीर परिसदन से लेकर महोत्सव स्थल तक जीविका ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा निर्मित मानव श्रृंखला को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने वाहन द्वारा मुआयना किया.
दी गयी सीबीनैट की जानकारी
बिहारशरीफ. हरनौत डीएमसी को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिये. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी शनिवार को हरनौत पीएचसी पहुंचे थे. टीबी के मरीजों को दवा सेवन व बीमारी के प्रति सजग रहने के लिए आयोजित बैठक के दौरान डीएमसी के कर्मी को आवश्य दिशा -निर्देश भी दिये.
समय पर मरीजों को जीवनरक्षक दवा मिले . इस पर पूरी तरह से नजर रखने को कहा. साथ ही सीबीनैट मशीन के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दी. यह मशीन आधुनिक है. दो घंटे में टीबी की सटिक रिपोर्ट उपलब्ध करा देती है. गंभीर टीबी के मरीजों के बलगम की जांच इस मशीन से की जाती है. यह मशीन जिला यक्ष्मा केंद्र बिहारशरीफ में लगी है. जहां टीबी के गंभीर रोगियों के बलगम जांच प्रतिदिन की जाती है. यह सेवा रोगियों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement