36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य, गीत और संगीत से झूमा राजगीर

किला मैदान में देश के विभिन्न सामान की हो रही है बिक्री किला मैदान राजगीर से अंतरराष्ट्रीय किला मैदान इन दिनों सूबे समेत देश दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. मौका है राजगीर महोत्सव का. शुक्रवार को तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया. पर्यटक नगरी राजगीर की खूबसूरत वादियों में […]

किला मैदान में देश के विभिन्न सामान की हो रही है बिक्री
किला मैदान राजगीर से
अंतरराष्ट्रीय किला मैदान इन दिनों सूबे समेत देश दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. मौका है राजगीर महोत्सव का. शुक्रवार को तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया.
पर्यटक नगरी राजगीर की खूबसूरत वादियों में महोत्सव की शुरुआत की गयी. महोत्सव को लेकर राजगीर क्षेत्र में चहल-कदमी बढ़ गयी है. किला मैदान में पूरे देश की संस्कृति ही बस गयी है. मैदान में असम से लेकर तेलंगाना तक की लोक सांस्कृतिक की प्राकृतिक सामान की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये है. जिसमें बांस से बनी दुलर्भ वस्तु से लेकर कश्मीरी वस्त्र व पंजाब की जुती भी शामिल है. खासकर किसान मेला, ग्राम श्री मेला लोगों को लुभा है. साथ ही, सैकड़ों ऐसे स्टॉल है जिस पर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा. ग्राम श्रीमेला में हरियाणा की सोफा और भी पंडाल को आकर्षक बना रहा है. राजगीर में सुबह से लेकर लोगों की दिनचर्या देखते ही बना.
सुबह में कुंड में स्नान करने वालों की भीड़ रही तो दोपहर में किला मैदान में. मेले में पुस्तक प्रेमी ने पुस्तके खरीदी तो किसानों खेती से संबंधित सामान का और तो और गृहिणयों ने अनाज रखने की कोठी को. राजगीर महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. साथ ही अफसरों को भी जगह-जगह ड्यूटी लगायी गयी है.
बिहारशरीफ : ज्ञान की धरती नालंदा के राजगीर में तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज सर्व धर्म मंगलाचरण प्रार्थना से हुआ. प्रार्थना सभा में मंच से सभी धर्म के लोगों ने मिल कर मंगलाचरण वंदना किया.
सर्वधर्म मंगलाचरण से यह संदेश दिया गया कि नालंदा हमेशा से ज्ञान की धरती रही है, जहां सभी धर्म के लोग मिल कर रहते हैं. राजगीर की ऐतिहासिक नगरी में कई सालों से राजगीर महोत्सव का आयोजन होता चला आ रहा है. कहते को तो यह सिर्फ एक महोत्सव है, लेकिन यह संदेश दे जाता है कि राजगीर में देश-विदेश के कोने-कोने से विभिन्न धर्म के लोग यहां आते हैं. सभी धर्म के लोगों को यहां ज्ञान की शिक्षा मिलती है. प्राचीन समय हो गया आज के साइंटिफिक युग में नालंदा अव्वल रहा है, यहीं संदेश राजगीर महोत्सव देता है.
कन्वेंशन सेंटर में कवि सम्मेलन 27 को
राजगीर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कवि सम्मेलन का आयेाजन किया गया है. कवि सम्मेलन में जिले व सूबे के अन्य जिले के कवियों को भी आमंत्रित किया गया है. नालंदा के उदय शंकर, शमा आफताब, हसन शम्स जैसे कई दिग्गज कवियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक शानदार-हंसने,गुदगुदाने वाले कविता पाठ की जायेगी. प्रसिद्ध कवि सच्चिदानंद पाठक कवि सम्मेलन के आकर्षण का केंद्र होंगे.
बिहार राज्य नोनिया बिंद बेलदार महासंघ ने पर्यटन मंत्री अनीता देवी का स्वागत किया. महासंघ के सदस्यों ने पर्यटन मंत्री अनीता देवी को राजगीर महोत्सव में जाने के दौरान स्वागत किया गया. इस मौके पर महासंघ के संयोजक धर्मेंद्र चौहान, भगवान चौहान, योगेंद्र चौहान,रामप्रवेश चौहान,अरूण चौहान,सुनीता देवी आदि मौजूद थे.
राजगीर महोत्सव को लेकर किला मैदान में बनाये गये ग्राम श्री मेला का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया गया. साथ ही सभी स्टॉलों पर निरीक्षण किये तथा जायजा लिया. विभिन्न जिलों से लगाये गये स्टालों के विशेष सामानों का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया. इस बार की तैयारियों से सीएम काफी संतुष्ट दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें