किसान व मजदूरों को भी उठानी पड़ रही फजीहत
बिहारशरीफ : नालंदा जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता को काफी परेशानी इन दिनों हो रही है. किसान व मजदूरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी रही है. एटीएम से पैसे की निकासी करने के लिए एटीएम के पास घंटों लाइन में लोगों को लगना पड़ रहा है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री कुमार गुरुवार को यह बातें जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि कालाधन को विदेश से वापस लाया जायेगा. लेकिन आज तक कालाधन नहीं आ सका. उल्टे देश के ही गरीब लोगों के ही पैसे को कालाधन बताकर बैंक में डलवा दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले 15 से 20 हजार डॉलर ही किसी को विदेश ले जाने की अनुमति थी लेकिन आज की तारीख में 2,3000 डॉलर तक पहुंचा दिया गया है.
इससे कॉरपोरेट को ही फायदा हुआ है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में कानपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ . देश के लोग शोक में डूबे थे. पर पीएम मोदी आगरा में रैली करने में लगे थे. पीएम मोदी को घटनास्थल पर जाकर जनता को सांत्वना देनी चाहिए थी.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता को बरगलाने में लगे हैं. पर जनता अब भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है. श्री कुमार ने कहा कि देश के 73 फीसदी लोगों के पास आज तक एटीएम कार्ड नहीं है. वह किसान जो इस समय रबी की खेती करने में लगे हैं. मजदूर रोजाना काम कर अपना पेट भरते हैं. गांव में बैंक़ व एटीएम की सुविधाएं नहीं हैं. लिहाजा किसानों से लेकर मजदूर व आम जनता परेशान हैं. इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, ताराचंद मेहता, मुन्ना पांडेय, शिव कुमार यादव,अजीत कुमार, नव प्रशांत प्रभात, मो कैप्टन शाहिद, उषा देवी,राजीव कुमार, चंदेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे.