राजगीर महोत्सव. महोत्सव के मुख्य पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में
Advertisement
आज से लगेगा ग्रामश्री मेला
राजगीर महोत्सव. महोत्सव के मुख्य पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में राजगीर (नालंदा) : राजगीर महोत्सव के अवसर पर लगाये जानेवाले ग्रामश्री मेला 23 नवंबर से शुरू होना है परंतु मंगलवार की देर शाम तक ग्रामश्री मेले में एक भी स्टॉल नहीं सज पाया है. यहां तक कि ग्रामश्री मेले का नियंत्रण व व्यवस्था के […]
राजगीर (नालंदा) : राजगीर महोत्सव के अवसर पर लगाये जानेवाले ग्रामश्री मेला 23 नवंबर से शुरू होना है परंतु मंगलवार की देर शाम तक ग्रामश्री मेले में एक भी स्टॉल नहीं सज पाया है. यहां तक कि ग्रामश्री मेले का नियंत्रण व व्यवस्था के लिए बनाये जानेवाला नियंत्रण कक्ष भी अब तक नहीं बन पाया है. इतना ही नहीं राजगीर महोत्सव के खास आकर्षण का केंद्र रहा मुख्य प्रवेश द्वार भी अब तक नहीं बन कर तैयार हुआ है. मेले में लगनेवाला पुस्तक मेला, व्यंजन मेला, कृषि मेला आदि को महोत्सव के दो दिन पूर्व ही शुरू होना था.
इस बार मेले में 204 स्टॉल बनाये गये हैं. इसमें ग्रामश्री मेले में 160 व व्यंजन मेले में 40 स्टॉल बनाये गये हैं. दूसरी ओर महोत्सव के मुख्य पंडाल का निर्माण लगभग अंतिम चरण में है. वहीं पीएचइडी, कृषि विभाग आदि के पंडाल लगभग बन कर तैयार हो चुके हैं. जिला व अनुमंडल प्रशासन महोत्सव की तैयारियों पर नजर बनाये हैं.
दंगल व टांगा दौड़ प्रतियोगिता के लिए मैदान को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है.
टीबी से बचाव की दी जायेगी जानकारी : बिहारशरीफ. राजगीर महोत्सव के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला यक्ष्मा केंद्र की ओर से भी स्टॉल लगाया जायेगा. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि केंद्र की ओर से लगाये जानेवाले स्टॉल पर टीबी विभाग के कर्मी तैनात रहेंगे. इस स्टॉल के पास आनेवाले लोगों को टीबी बीमारी से बचाव व इसके लक्ष्ण के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही काउंटर के पास आने वाले लोगों को आधुनिक सीबीनैट मशीन की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement