कोई परिवार के साथ रिंग सिरेमनि में तो कोई अपने बीमार बेटे को दिखाने गया था डाॅक्टर के पास
Advertisement
शहर के तीन घरों से लाखों रुपये की चोरी
कोई परिवार के साथ रिंग सिरेमनि में तो कोई अपने बीमार बेटे को दिखाने गया था डाॅक्टर के पास बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में रविवार रात्रि तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपये की संपत्ति ले भागे. तीनों घरों में ताले लटके हुए थे. […]
बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले में रविवार रात्रि तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपये की संपत्ति ले भागे. तीनों घरों में ताले लटके हुए थे. कोई रिंग सिरोमनी में शामिल होने गया था, कोई बीमार बेटे को दिखाने तो कोई घर में ताला लगाकर नौकरी करने गया हुआ था. मौका पाकर चोरों ने घर के ताले तोड़ लाखों रुपये की कीमती सामान ले भागे. नगर थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा निवासी धनंजय मालाकार के बेटे छोटू मालाकार की रिंग सिरोमनी नवादा में हो रही थी. इसी में शामिल होने के लिए परिवार के सभी सदस्य नवादा गये हुए थे.
वहां से लौटने के क्रम धनंजय मालाकार को घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी. पड़ोसियों ने बताया कि आपके घर के उपर साड़ी लटका हुआ है. घर पहुंचने पर धनंजय मालाकार ने घर का ताला खोला तो कमरे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर गोदरेज का ताला टूटा था. गोदरेज से रखे शादी के जेबर, एक लाख 65 हजार रुपये के नगद, 40 पीस साड़ी गायब था. धनंजय मालाकार के घर से ही थोड़ी दूरी पर स्थित राजकुमार चौधरी भी अपने बीमार बड़े बेटे दिनेश को दिखाने के लिए डाक्टर के पास गये हुए थे.
उनके मकान में भी कोई नहीं था और उसमें ताला लटका हुआ था. चोर घर में रखे गोदरेज को तोड़कर जेबर और वर्तन ले भागे. इसी प्रकार अलीनगर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान ले भागे. सुनील कुमार व उसका परिवार यहां नहीं रहता है. कोलकाता में नौकरी करने के कारण सुनील सपरिवार कोलकाता में ही रहता है. सुनील के घर से कितने रुपये के सामान चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल सका है. पड़ोसियों ने चोरी की घटना की सूचना फोन से सुनील को दे दी है. चोरी की इन घटनाओं के संबंध में नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
चोरों का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement