एक माह में मामले का नहीं किया निष्पादन
Advertisement
20 अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई, सुस्ती से नाराज
एक माह में मामले का नहीं किया निष्पादन बिहारशरीफ : जिले के थानों में तैनात 20 पुलिस अधिकारी जो विभिन्न मामलों के अनुसंधानकर्त्ता हैं, अक्तूबर में एक भी कांड का निष्पादन नहीं किया. इसका खुलासा जिले के सभी अंचलों से प्राप्त अक्तूबर माह के दैनिक प्रतिवेदन से हुआ है. इस प्रतिवेदन में विभिन्न थानों के […]
बिहारशरीफ : जिले के थानों में तैनात 20 पुलिस अधिकारी जो विभिन्न मामलों के अनुसंधानकर्त्ता हैं, अक्तूबर में एक भी कांड का निष्पादन नहीं किया. इसका खुलासा जिले के सभी अंचलों से प्राप्त अक्तूबर माह के दैनिक प्रतिवेदन से हुआ है. इस प्रतिवेदन में विभिन्न थानों के अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा एक भी कांड का निष्पादन किये जाने का उल्लेख नहीं है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार आशीष ने इस सभी 20 अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा पुस्तिका में एक निंंदन अंकित कर दिया है.
जिन अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई की गयी है, उनमें लहेरी थाना के पुअनि आलोक रंजन चौधरी, महिला थाना की पुअनि अंजू तिवारी, महिला थाना के ही सअनि राजेश्वर राम, थरथरी थाना के पुअनि जनेश्वर राम, थरथरी थाना के ही सअनि धनंजय कुमार सिंह, तेलहाड़ा थाना के सअनि निरंजन कुमार सिंह, राजगीर थाना के पुअनि हरिशंकर प्रसाद, राजगीर थाना के ही सअनि उपेंद्र मांझी, सिलाव थाना के सअनि कलम कुमार सिंह,
सिलाव थाना के ही सअनि सत्येंद्र सिंह, नालंदा थाना के सअनि पारस प्रसाद, छबिलापुर थाना के पुअनि निदेश कुमार मालाकार, नूरसराय थाना के सअनि मनोज कुमार रस्तोगी, नूरसराय थाना के ही पुअनि शशि रंजन, तेलमर ओपी के पुअनि राजेश कुमार चौधरी, रहुई थाना के पुअनि बलिराम चौधरी, रहुई थाना के ही सअनि उपेन्द्र प्रसाद, कतरीसराय थाना के सअनि दिलीप कुमार प्रसाद, कतरीसराय थाना के ही सअनि प्रभात कुमार दुबे आदि शामिल हैं.
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि एक महा के दौरान एक भी कांड का निष्पादन नहीं होना इन अधिकारियों की लापरवाही एवं शिथिलता का घोतक है, जिसे हरगिज बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस अधिकारियों पर जो जिम्मेदारी सौंपी है और जिस कर्म के लिए उन्हें हर संभव सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है उसमें शिशिलता व लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement