36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं ने किया दान

आस्था. कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़ पंचाने नदी पर लगा कार्तिक पूर्णिमा मेला बिहारशरीफ : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को जिले में नदी, तालाबों में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए फतुहा, बख्तियारपुर व बाढ़ रवाना हुए. अहले सुबह से गंगा स्नान करने […]

आस्था. कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़

पंचाने नदी पर लगा कार्तिक पूर्णिमा मेला
बिहारशरीफ : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को जिले में नदी, तालाबों में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए फतुहा, बख्तियारपुर व बाढ़ रवाना हुए. अहले सुबह से गंगा स्नान करने के लिए जाने वालों से वाहन भरे थे. ट्रेनों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी़ गंगा स्नान करने के लिए जाने वालों में बुजुर्ग व अधेड़ महिलाएं व पुरुष की संख्या अधिक देखी गयी़ कोसुक स्थित पंचाने नदी में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी.
मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा. कार्तिक पूर्णिमा पर कोसुक के पंचाने नदी के तट पर मेला लगा, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बुढ़े, जवान, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. मेला को देखते हुए विभिन्न प्रकार के खिलौने, मिठाई, श्रृंगार आदि की दुकानें लगायी गई थी. झूले, ब्रेक ड्रांस व अन्य मनोरंजन की दुकानें भी सजायी गई थी.
ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से जीवन के सारे पाप मिट जाते हैं तथा स्वास्थ्य व समृद्धि में वृद्धि होती हैं. पंडित श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नानदान का विशेष महत्व है. इस दिन जो भी दान दिया जाता है, उसका पुण्य कई गुना अधिक प्राप्त होता है. इस दिन अन्य, धन और वस्त्र दान का विशेष महत्व है. इसी दिन सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरू नानक देव का जन्म हुआ था. इस दिन को प्रकाशोत्सव भी कहा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें