28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में बैंक ऋण का सेटलमेंट

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जज व सचिव सह एडीजे जितेन्द्र कुमार व राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में मेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. आयोजन के तहत बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम वाद, विद्युत विभाग बिल […]

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जज व सचिव सह एडीजे जितेन्द्र कुमार व राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में मेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. आयोजन के तहत बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम वाद, विद्युत विभाग बिल बकाया व चोरी, वन विभाग, सुलहनीय आपराधिक व सिविल, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, मापतौल अधिनियम, मनरेगा, सर्विस व आपदा प्रबंधन से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया. इन मामलों के निपटारे के लिए कुल नौ न्यायिक बेंचों का गठन किया गया था.

इन बेंचों में प्रधान न्यायाधीश व एडीजे रवि शंकर तिवारी कुमार व शशिभूषण प्रसाद सिंह, इशरत उल्ला सहित एसीजेएम आशुतोष कुमार, रेशमा वर्मा, आरबीएस परमार, प्रभाकर झा, शत्रुधन सिंह तथा एसडीजेएम आदित्य पांडेय पीठासीन पदाधिकारी थे. आयोजन के तहत बैंक ऋण वसूली के कुल राशि दो करोड़ 24 लाख रुपये में समझौता के तहत सेटलमेंट का निपटारा किया गया.

वहीं क्लेम के तहत साढ़े सोलह लाख रुपये का भुगतान किया गया. अन्य मामलों में बिजली बिल व चोरी, वन विभाग, ट्रैफिक चालान के तहत लगभग 14 लाख रुपये की नकद वसूली की गई. वसूली के तहत पुराने नोटों को स्वीकार किया गया. इस में संघ सचिव दिनेश कुमार ने व्यवस्थापन में आवश्यक सहयोग दिया. वहीं विधिक प्राधिकार लिपिक आतिफ अंसारी अहमद, मंजीत सिंह, मुंकद माधव तथा अनुसेवक मधुसूदन, अरबिंद व चंदन ने कार्यों में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें