36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपकांड में पीड़िता की गवाही जारी

आरोपित राजबल्लभ के पक्ष से वकील कर रहे कड़ा प्रतिपरीक्षण बिहारशरीफ : जिला न्यायालय पाक्सों स्पेशल प्रथम एडीजे शशिभूषण सिंह के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ के नौ नवंबर के समर्पण के साथ ही मामले की सुनवाई शुरू हो गयी. सितंबर माह के अंत […]

आरोपित राजबल्लभ के पक्ष से वकील कर रहे कड़ा प्रतिपरीक्षण

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय पाक्सों स्पेशल प्रथम एडीजे शशिभूषण सिंह के समक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड के आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ के नौ नवंबर के समर्पण के साथ ही मामले की सुनवाई शुरू हो गयी. सितंबर माह के अंत में तीन दिनों के पीड़िता के साक्ष्य परीक्षण के पश्चात पुन: 40 दिनों बाद शुरू किया गया. राजबल्लभ पक्ष के वकील वीरेन कुमार व कमलेश कुमार ने प्रतिपरीक्षण किया. जिसमें कनीय अधिवक्ता वीरमणि कुमार ने सहयोग किया. सुनवाई में राजबल्लभ पक्ष से पूर्व से ही हाइकोर्ट अधिवक्ता रुद्राकधारी सिन्हा जुड़े हुए हैं और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता तनवीर ने भी भाग ले रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार प्रति परीक्षण के दौरान पीड़िता ने बताया कि वह अपने डेरा से पार्टी में भाग लेने गई थी. बताये नियत स्थान से दूसरे स्थान पर वह स्वेच्छा से और निर्भय होकर गयी थी. से कहीं जबरदस्त नहीं ले जाया गया, बल्कि घटनास्थल पर सुलेखा देवी के साथ उस मकान के चार मंजिले पर छत पर जाकर हवा का आनंद भी लिया था.
इधर उधर जाने के दौरान उसने अपने किसी संबंधी भी दोस्त को बताने के लिए कोई कॉल नहीं किया था. इस मामले के अन्य आरोपियों सुलेखा, तुसी, राधा, छोटी तथा पुष्पंजय की भी पेरशी की गई और इसके वकील संजय कुमार ने सुनवाई में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें