36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी विलेन गिरफ्तार

कई कांडों का वांछित अपराधी गिरफ्तार राजगीर (नालंदा) : भोजपुरी फिल्मों में विलेन का रोल करते-करते रियल लाइफ में विलेन बन कर लूट, डकैती, छिनतई सहित कई अन्य कांडों के अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह को राजगीर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. मूल रूप से […]

कई कांडों का वांछित अपराधी गिरफ्तार
राजगीर (नालंदा) : भोजपुरी फिल्मों में विलेन का रोल करते-करते रियल लाइफ में विलेन बन कर लूट, डकैती, छिनतई सहित कई अन्य कांडों के अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह को राजगीर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. मूल रूप से गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठियन गांव निवासी गोपाल सिंह का पुत्र राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह राजगीर थाना क्षेत्र में पिछले दो साल से किराया के मकान में अपना पहचान छुपकर रह रहा था.
ये हमेशा की मकान बदलता रहता था तथा बाहरी व स्थानीय अपराधियों को बुलाकर डकैती, लूट व राजगीर के जंगली व पहाड़ी पर जाने वाले राहगीरों से लूटपाट किया करता था. डीएसपी राजगीर संजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 195/15 गुलजार बाग लूट कांड, कांड संख्या 136, जंगल से मोटरसाइकिल लूटकांड संख्या 137/16 महादेवपुर, लूटकांड संख्या 148/16, लैपटॉप लूट कांड तथा कांड संख्या 163 रेलवे क्रॉसिंग के पास मकान में चोरी कांड में अपनी संलिप्ता जतायी है. उन्होंने कहा कि यह अपने सरगना का मुखिया था. पुलिस पिछले डेढ़ साल से इसकी तलाश कर रही थी.
कई बार इसे पकड़ने का प्रयास किया गया परंतू यह हमेशा ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. जबकि पुलिस ने इसके अन्य सात साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि उसने पूछताछ के दौरान बताया कि पहले वह भोजपुरी फिल्मों में साइड विलेन का रोल किया करता था. इसके लिए उसने ट्रेनिंग भी लिया था, परंतु उसमें सफल नहीं होने पर यह रियल लाइफ में विलेन बनकर इन कांडों को अंजाम दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें