28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक बनाये गये 35 सौ शौचालय

पहल. बड़े पैमाने पर शौचालय बनाने वाला सूबे का पहला नगर निगम शहर के पंद्रह वार्ड खुले में शौच से होंगे मुक्त हर घर का भौतिक सत्यापन भी होगा निम्न कागजात भी प्राप्त करने को कहा गया बिहारशरीफ : बिहारशरीफ नगर निगम सूबे का पहला नगर निगम है जिसने अब तक स्वच्छ भारत मिशन के […]

पहल. बड़े पैमाने पर शौचालय बनाने वाला सूबे का पहला नगर निगम

शहर के पंद्रह वार्ड खुले में शौच से होंगे मुक्त
हर घर का भौतिक सत्यापन भी होगा
निम्न कागजात भी प्राप्त करने को कहा गया
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ नगर निगम सूबे का पहला नगर निगम है जिसने अब तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वाधिक संख्या में शौचालय बनाने का रिकार्ड बनाया है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में अब तक 3500 शौचालय बन चुका है. कार्य की सफलता से उत्साहित होकर नगर निगम ने तय किया है कि नवंबर माह में शहर के कम से 15 से 20 वार्ड को खुले में शौच से मुक्त करा देना है. इसके तहत एक्शन प्लान बनाकर नगर निगम द्वारा कम भी किया जा रहा है. योजना का लाभ सर्वाधिक लोगों को मिले इसके लिए टीम बनाकर गति दिया जा रहा है.
हर सर्वे का किया जा रहा सर्वे
खुले में शौच से शहर को मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा टीम बना कर हर घर का सर्वे कराया जा रहा है. इसके तहत नगर निगम के कर्मी के द्वारा हर घर का भौतिक सत्यापन किये जाते हैं.
जिस घर में शौचालय नहीं है उस घर का फोटो घर के मालिक का नाम ऑन स्पाट आवेदन लेकर योजना की स्वीकृति दे दी जाती है साथ ही लाभुक को बैंक में खाता खुलबाकर रुपये भी हस्तांतरित कर दिये जाते है. नगर निगम की सोच है इसके तहत हर घर का भौतिक सत्यापन भी हो जायेगा साथ ही योजना का लाभ दे दिये जाते है.
नगर निगम के अनुशंसा पर होता है काम
प्रत्येक घर का भौतिक सत्यापन निरीक्षण कर जिस वार्ड के घरों में शौचालय नहीं है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण करना सुनिश्चित करने का आदेश सफाई निरीक्षक परमानंद व चंद्रशेखर को दिया गया है. शौचालय पूर्ण वार्ड करने हेतु अनुशंसा करने का आदेश भी कर्मी को दिया गया है. सर्वेक्षण के दौरान शौचालय विहीन परिवारों का निम्न कागजात भी प्राप्त करने को कहा गया है.
वार्डों में लगा 750 डस्टबीन
बिहारशरीफ. छठ के पहले शहर के सभी वार्डों को साफ-सुथरा एवं रौशन कर दिया जायेगा. इसके तहत जहां शहर के हर वार्ड में 20-20 एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे वहीं 750 डस्टबीन की भी व्यवस्था की गयी है.
मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि छठ को लेकर सभी प्रमुख घाटों की सफाई करायी जा रही है. हर घट पर जेनरेटर के साथ रौशनी के लिए एलइडी लगाये जायेंगे. सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात किये जायेंगे. प्रमुख घाटों जैसे सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर तालाब, आशानगर के छठ घाटों की बैरिकेटिंग करायी जा रही है. छठ घाट की सफाई का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कई छठ घाटों पर गये.
शहर के चौक-चौराहों पर डस्टबीन की भी व्यवस्था :
शहर में कचरा के उचित प्रबंधन को लेकर 750 डस्टबीनों की भी खरीदारी की गयी है. लोग अपने घर या दुकान का कचरा इधर-उधर न फेंके इसके लिए इनकी खरीदारी शहर के सभी वार्डों के लिए की गयी है. हर वार्ड में 15-15 डस्टबीन लगाये जायेंगे . जबकि 60 डस्टबीन शहर के चौक-चौराहों पर भी लगाये जायेेंगे. मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने इन डस्टबीनों का प्रयोग करें एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें