36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन हिलसा : लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत स्थानीय रामबाबू उच्च विद्यालय के सभागार में बुधवार को नालंदा के डीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में अनुमंडल के सभी आठ प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर डीएम डॉ […]

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन

हिलसा : लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत स्थानीय रामबाबू उच्च विद्यालय के सभागार में बुधवार को नालंदा के डीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में अनुमंडल के सभी आठ प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सबसे अंतिम पंक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू किया गया है.
इसे शत-प्रतिशत लागू किया गया है. इसे शत-प्रतिशत लागू करने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोक शिकायत अधिनियम से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी इसे गंभीरतापूर्वक लें तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर शिकायतों का निबटारा करें. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विधवा पेंशन, वृद्धापेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना,डीजल अनुदान,फसल बीमा समेत अन्य योजनाओं का सीधा लाभ लाभान्वितों तक शत-प्रतिशत पहुंचाना प्रशासन का दायित्व है. इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. जनता से जुड़े सभी प्रकार के मुद्दे में पंचायत प्रतिनिधियों का अहम रोल होता है.
ऐसी स्थिति में सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ऐसे मामले में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें. इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जनता से जुड़े उठाये गये सवालों पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सृष्टि राज सिन्हा,
आइटी मैनेजर आशीष कुमार, सभी अंचलाधिकारी, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें