दोपहर 1.30 मिनट से 3.08 तक शुभ मुहूर्त
Advertisement
गणेश-लक्ष्मी के आह्वान के साथ करें पूजा
दोपहर 1.30 मिनट से 3.08 तक शुभ मुहूर्त आज होगी लक्ष्मी -गणेश की पूजा बिहारशरीफ : वैसे तो महालक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा करने के लिए सभी समय शुभ माना जाता है. दीपावली में महालक्ष्मी हर घर में होती है .इस पूजा के लिए कुछ बेला अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है. दीपावली के दिन महालक्ष्मी […]
आज होगी लक्ष्मी -गणेश की पूजा
बिहारशरीफ : वैसे तो महालक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा करने के लिए सभी समय शुभ माना जाता है. दीपावली में महालक्ष्मी हर घर में होती है .इस पूजा के लिए कुछ बेला अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है. दीपावली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख,समृद्धि की बरसात होती है. सच्चे मन और श्रद्धा से पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और भक्तों पर अपार कृपा करती है. दीपावली के दिन रविवार को 1.30 मिनट से 3.08 मिनट तक प्रदोषकाल ,संध्या 6.15 से 8.11 तक तदुपरांत महानिशा पूजा 12.40 मिनट से 2.00बजकर 57 मिनट तक शुभ मुहूर्त माना गया है.
पं.श्रीकांत शर्मा के अनुसार इस बेला में भक्तों को पूजा करने से मां की अपार कृपा हासिल होगी. साथ ही विधि विधान से मां की पूजा करनी चाहिए. यथासंभव अष्टगंध,गूंगल,तील,हुमाद,चंदन,चंदन धूरा व कपूर से आरती कर मां लक्ष्मी व गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं घर के दरवाजे पर रंगोली बनायें. घर के दरवाजे पर रक्षासूत्र बांधे.
पूजा के लिए एकांकी नारियल मिले तो अतिउत्तम .साथ ही सफेद चावल पर लाल वस्त्र में दक्षिणा व्रती शंख को स्थापित करना शुभ माना जाता है. एेसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान अमावस्या के दिन ही मां लक्ष्मी की उत्पति हुई थी. उसी समय से लक्ष्मी की पूजा होती चली आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement