बिहारशरीफ/बनमनखी : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का इनामी सदस्य राजकिशोर पटेल उर्फ लंगड़ा को पूर्णिया के बनमनखी थाना के मील पट्टी से मंगलवार को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि राजकिशोर पटेल उर्फ लंगड़ा नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के ढिबरीपर गांव निवासी स्व गंगा प्रसाद का पुत्र है. राजकिशोर पर बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
Advertisement
पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन का इनामी सदस्य राजकिशोर धराया
बिहारशरीफ/बनमनखी : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का इनामी सदस्य राजकिशोर पटेल उर्फ लंगड़ा को पूर्णिया के बनमनखी थाना के मील पट्टी से मंगलवार को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि राजकिशोर पटेल उर्फ लंगड़ा नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के ढिबरीपर गांव निवासी […]
लंगड़ा को पीएलएफआइ का बिहार प्रमुख गणेश शंकर का दाहिना हाथ माना जाता है. यह उग्रवादी नये-नये युवाओं का रुपये देकर व रातों-रात अमीर हो जाने का प्रलोभन देकर संगठन से जोड़ने का काम करता था. साथ ही वह पीएलएफआइ को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराने का काम करता था. लंगड़ा द्वारा हिलसा थाना क्षेत्र में कई संगीन उग्रवादी घटनाओं का अंजाम दिया जा चुका है. उसके द्वारा कई व्यवसायियों से लेवी की मांग की गयी है.
वर्ष 2015 में हिलसा थाना के बिहारी रोड़ से पीएलएफआइ के कई सदस्यों को अवैध हथियार, गोली, उग्रवादी संगठन के परचे आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त राजकिशोर पटेल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था और वह भागने में सफला रहा. इसके बाद लंगड़ा द्वारा संगठन के अन्य सहयोगियों के साथ हिलसा के विश्वजीत हार्डवेयर की दुकान में गोलीबारी कर दुकान मालिक विश्वजीत कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था. उस वक्त दुकान में एक अन्य व्यक्ति अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि उग्रवादी राजकिशोर पटेल उर्फ लंगड़ा बिहार के अलावा झारखंड में काफी सक्रिय था राजकिशोर की गिरफ्तारी नालंदा पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है.
पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन…
मामले में बनमनखी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि राजकिशोर कुख्यात अपराधी रहा है और उसके खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले लंबित हैं. बताया कि मील पट्टी निवासी नरेश सिंह के घर से राजकिशोर पटेल की गिरफ्तारी हुई है.
पीएलएफआइ बिहार प्रमुख गणेश शंकर का दाहिना हाथ है राजकिशोर
बिहार सरकार ने उसके ऊपर घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम
परवलपुर थाने के ढिवरीपर का है रहनेवाला
रांची के सदर थाना में एक व हिलसा थाना में दर्ज है छह मामले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement