27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटवन के लिए किसानों को दें मुफ्त बिजली

अखिल भारतीय किसान महासभा ने दिया धरना बिहारशरीफ : अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को शहर के अस्पताल चौक पर धरना दिया. इस मौके पर मुन्नीलाल यादव ने कहा कि पटवन के लिए किसानों को सरकार नि:शुल्क बिजली मुहैया कराये. किसानों को धान का समर्थन मूल्य दिया जाय. […]

अखिल भारतीय किसान महासभा ने दिया धरना

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को शहर के अस्पताल चौक पर धरना दिया. इस मौके पर मुन्नीलाल यादव ने कहा कि पटवन के लिए किसानों को सरकार नि:शुल्क बिजली मुहैया कराये. किसानों को धान का समर्थन मूल्य दिया जाय. ताकि किसान आर्थिक रूप से खुशहाल हो सकें.
पाल बिहारी लाल ने कहा कि बाढ़ से फसल हुई नष्ट के एवज में बीस हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाय. उन्होंने कहा कि झारखंड के हजारीबाग के बड़का गांव में हुई घटना के जिम्मेवार पुलिस पर रघुवर सरकार कार्रवाई करे. सरकार इस घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे. झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. संबंधित परिजनों को रघुवर सरकार दस-दस लाख रुपये मुआवजा दे. भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. किसानों के हित में यह सरकार अब तक कदम नहीं उठा सकी है. किसानों की माली हालात दयनीय है. पर इसके उत्थान के लिए मोदी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. झारखंड में रघुवर सरकार भी किसान विरोधी है. रघुवर गोलीकांड का नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे.
धरना सभा को दिनेश शर्मा, जगदीश प्रसाद यादव,रामदेव चौधरी,रामप्रीत केवट,अनिल पटेल,लौंगी शर्मा,मनमोहन कुमार आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें