एकंगरसराय : एकंगरसराय- हिलसा एनएच 04 पर पिरोजा गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए मो. सोना को पटना रेफर कर दिया है.
घटना रविवार अहले सुबह की है. मृतक की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां गांव निवासी 50 वर्षीय सुखदेव मिस्त्री के रूप में की गयी है. वही घायल मो सोना व मो हासिद के रूप में बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू से लदी ट्रैक्टर एकंगर से हिलसा की ओर जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक में सीधी टक्कर हो गयी.