बरबीघा-जयरामपुर पथ के ठेकेदारों से मांगी थी रंगदारी
Advertisement
रंगदारी को ले नप उपाध्यक्ष व कार्यपालक पर हुआ हमला
बरबीघा-जयरामपुर पथ के ठेकेदारों से मांगी थी रंगदारी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी बरबीघा : शनिवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष रौशन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी पर रंगदारी नहीं देने पर कुछ बदमाशों के द्वारा हथियारों के साथ हमला किया गया. रौशन कुमार के द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गये मामले […]
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बरबीघा : शनिवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष रौशन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी पर रंगदारी नहीं देने पर कुछ बदमाशों के द्वारा हथियारों के साथ हमला किया गया. रौशन कुमार के द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज करायी गये मामले में बताया गया है कि निर्माणाधीन बरबीघा-जयरामपुर मोड़ सड़क का कार्य कुछ लोगों के द्वारा हथियारों का भय दिखा कर बंद कराया जा रहा था एवं रंगदारी देने पर ही कार्य जारी रखने की बात कही जा रही थी.
ऐसी सूचना मिलने पर रौशन कुमार ने बताया कि वे स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,जहां सुधीर कुमार उर्फ फंटुश सिंह के साथ मौजूद उसके तीन बेटों एवं अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा ठेकेदार से रंगदारी की मांग करते हुए गाली-गलौज, मारपीट की जा रही थी. रौशन कुमार ने बताया कि सबसे पहले मामले को शांतिपूर्वक बातचीत से शांत करने का जब प्रयास किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा हथियारों से लैस स्थिति में रौशन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला कर दिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.
दोषियों पर शीघ्र ही विधिसम्मत कार्रवाई कर न्यायालय में समर्पित किया जायेगा. सुधीर कुमार उर्फ फंटुश सिंह द्वारा ठेकेदार से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. इसी सूचना को पाकर पहुंचे नप उपाध्यक्ष रौशन कुमार एवं कार्यपालक पर हमला हुआ है. दोनों को प्राथमिक उपचार कर दोषियों को गिरफतार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement