समीक्षा. नगर पंचायत बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
Advertisement
समस्याओं में कोताही नहीं: रवि ज्योति
समीक्षा. नगर पंचायत बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक आयोजित गलियों व नालियों की भी समुचित सफाई हो राजगीर : विभिन्न विकास योजनाओं तथा समस्या को लेकर नगर पंचायत बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार मे संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा शकुंतला देवी ने की. मुख्य अतिथि के रुप […]
गलियों व नालियों की भी समुचित सफाई हो
राजगीर : विभिन्न विकास योजनाओं तथा समस्या को लेकर नगर पंचायत बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार मे संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा शकुंतला देवी ने की. मुख्य अतिथि के रुप मे बैठक के दौरान राजगीर विधायक कुमार रवि ज्योति ने भी शिरकत की.
उन्होंने कहा कि राजगीर जैसे महत्वपूर्ण स्थान को देखते हुए यहां के विभिन्न समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता में है. उन्होंने राजगीर के स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ सड़को की सफाई से काम नहीं चलेगा. बल्कि गलियों व नालियों की भी समुचित सफाई का होना बेहद जरूरी है. इस क्रम मे राजगीर सेवरेज प्लांट सिस्टम के बनकर तैयार हो जाने के बावजूद उसमे कनेक्शन के अभाव में राजगीर के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाने का संज्ञान लिया.
उन्होंने कहा कि अगले विधान सभा सत्र के दौरान इस समस्या के प्रति राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करा कर इस प्रणाली को शुरु कराने पर जोर दिया जाएगा. वहीं पेयजल की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए वार्ड पार्षद श्याम किशोर भारती ने वार्ड संख्या 11 के सबसे ऊंचाई पर स्थित मुहल्लों क्रमशः बड़ी मिल्किए आनंदमयी आश्रम,
पछयरिया टोला, बिचली कुआँ आदि मे पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया.जिस को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री ज्योति ने वर्ष 2016 के दौरान भीषण जल संकट के मद्देनजर अगले समर सीजन में पेयजल के लिए अभी से ही कमर कसना होगा. पिछले गरमी के दौरान पेयजल समस्या की भयावह सक्ल को स्मरण रख इस दिशा में काम करना होगा. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों की चर्चा करते हुए कहा कि राजगीर के कच्ची गलियों व नालियों का निर्माण तथा हर घर नल जल योजना को फौरी तर्ज पर निपटाने का प्रयास किया जाएगा.
इस क्रम मे उन्होने राजगीर के गलियों के भीतर विशेष साफ सफाई व शहर के अधिकांश खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को नये लगाने का सख्त निर्देश दिया. वार्ड पार्षदों द्वारा उठाये गये सवाल के जबाव में उन्होने कहा कि इसके लिए नगर आवास विभाग तथा प्लांट निर्माण कंपनी वुडको को पत्र लिखा जाएगा. इस समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न वार्डों में बिध्युत खंभों को लगाये जाने पर व्यापक रुप से चर्चा हुई.
जिसमे वार्ड संख्या 9 के मार्क्सवादी नगर व लाल नगर मे लकड़ी के बजाय सिमेंटेड विद्युत के खंभे लगाने की मांग वार्ड पार्षद रुक्मिणी देवी ने की. इसी प्रकार से वार्ड संख्या 7 के सबलपुर में 20 नया खंभा व चकपर जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदलनेए वार्ड संख्या 13 के उपाध्याय टोला मे दो बिजली के खंभे तथा उनपर वायरिंग करवाने, वार्ड संख्या 14 के धोबी टोला व चौधरी टोला मे 15 बिजली के खंभे लगाये जाने आदि संबंधी मांग संबंधित वार्ड पार्षदों ने उठाये. जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया.
इस अवसर पर नगर प्रबंधक विनय रंजन, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, प्रवीण कुमार, उर्मिला देवी, देवयानी आर्या, डा अनिल कुमार, सुवेन्द्र राजवंशी के अलावे विध्युत विभाग के कनिय अभियंता नीरज कुमार, कुमार आनंद सहित अन्य उपस्थित थे.
फाइल फोटो विधायक कुमार रवि ज्योति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement