36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी पखवारे के समापन पर पुरस्कारों का वितरण

जिले में कार्यक्रम को लेकर प्रतियोगिताओं का हुआ था आयोजन बिहारशरीफ : हिंदी दिवस पखवारे के समापन के मौके पर बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय में समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के डाॅ आशुतोष कुमार ने […]

जिले में कार्यक्रम को लेकर प्रतियोगिताओं का हुआ था आयोजन

बिहारशरीफ : हिंदी दिवस पखवारे के समापन के मौके पर बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय में समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के डाॅ आशुतोष कुमार ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है. इसका संपूर्ण देश में विकास होना अत्यंत आवश्यक है. यह पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए आवश्यक है.
हिंदी दिवस को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में राज भाषा निबंध प्रतियोगिता,हिंदी संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, अंतराक्षरी, नारा लेखन, रैली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. सभी प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. सभी विजेताओं को इस मौके पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में ओम प्रकाश कुमार, शिव नारायण दास, शिवेन्द्र कुमार सत्यार्थी सहित विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष मौजूद थे.
परबलपुर. नेहरू युवा केंद्र नालंदा की ओर से आयोजित हिंदी दिवस पखवाड़ा का समापन बुधवार को हो गया. इस मौके पर हिंदी दिवस 14 सितंबर से 28 सितंबर तक 15 दिनों तक जिले के विभिन्न विद्यालयों में इसका आयोजन किया गया. इसी को लेकर ग्रामोदय युवा क्लब शंकरडीह के द्वारा वैष्णवी ज्ञान मंदिर विद्यालय में बच्चों के बीच अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगीता में अव्वल आये पांच बच्चों को पुस्कृत किया गया. पुरस्कार का वितरण नेहरू युवा केंद्र के ज्ञानदेव पांडेय ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें