कहर. शहर में मरीजों का मिलना अब भी जारी,खौफ
Advertisement
पहड़पुरा में डेंगू के दो मरीज मिले
कहर. शहर में मरीजों का मिलना अब भी जारी,खौफ बेहतर इलाज को पटना रेफर बिहारशरीफ : शहर में डेंगू का डंक लाख कोशिश के बावजूद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन शहर के किसी न किसी मोहल्लों व टोलों में इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. डेंगू का डंक नगर निगम […]
बेहतर इलाज को पटना रेफर
बिहारशरीफ : शहर में डेंगू का डंक लाख कोशिश के बावजूद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन शहर के किसी न किसी मोहल्लों व टोलों में इसके मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. डेंगू का डंक नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में भी पहुंच गया है. डेंगू ने इस मोहल्लों के दो लोगों को अपने डंक से बीमार कर दिया है. डेंगू के डंक से पीड़ित हुए दोनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक से पटना रेफर कर दिया गया है. नगर निगम के वार्ड संख्या 44 की वार्ड पार्षद तनुजा देवी ने बताया कि पहड़पुरा मोहल्ले निवासी रामानंद प्रसाद व ननक किशन डेंगू के डंक से बीमार हो गये हैं.
संबंधित मरीजों के परिजनों ने इलाज के लिए शहर की एक निजी क्लीनिक में भरती कराया. जहां ब्लड जांच में डेंगू के लक्षण पाये गये. संबंधित क्लीनिक के चिकित्सक ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वार्ड पार्षद ने बताया कि डेंगू के डंक पर काबू पाने के लिए गुरुवार से मोहल्लों में फॉगिंग शुरू कर दी गयी है. साथ ही जलजमाव वाले स्थान पर डेंगू के लार्वा को मारने के लिए लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. वार्ड के हर मोहल्ले में फॉगिंग करायी जायेगी. ताकी डेंगू मच्छर के लार्वा को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने-अपने घरों में व आसपास में जलजमाव नहीं होने दें. घरों को साफ सुथरा रखें.
जलजमाव को हटायें और जलजमाव वाले जगहों पर मिट्टी तेल भी डालें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement