28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों की मरम्मत का काम तेज

मुहिम. जलजमाव वाले इलाकों से जल की निकासी की हो रही व्यवस्था राहत कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं बिहारशरीफ : पिछले दिनों हुई बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले में जहां-तहां तटबंध क्षतिग्रस्त हो गये. इन टूटे तटबंधों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिला […]

मुहिम. जलजमाव वाले इलाकों से जल की निकासी की हो रही व्यवस्था

राहत कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं
बिहारशरीफ : पिछले दिनों हुई बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले में जहां-तहां तटबंध क्षतिग्रस्त हो गये. इन टूटे तटबंधों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने जिले के सभी अनुमंडलाधिकारियों व प्रखंडों के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता को निर्देश दिया है कि वे स्वयं उपस्थित रह कर टूटे तटबंधों की मरम्मत के कार्य की निगरानी करें. बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत अस्थावां प्रखंड के नेरूत में क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ एवं एसडीओ सुधीर कुमार की देखरेख में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
बिंद प्रखंड के गोविंदपुर, बरहोग एवं सदरपुर में टूटे तटबंध की मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी प्रकार रहुई प्रखंड में भी जहां आवश्यक है, तटबंध की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा हिलसा, एकंगरसराय, हरनौत, करायपरशुराय, परबलपुर, चंडी व अन्य जगहों पर जलजमाव की स्थिति है. वहां पानी की निकासी की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई के कार्य पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम रोस्टर के मुताबिक भेजने की व्यवस्था करे.
पीने का पानी साफ करने की दवा, हैलोजेन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस आदि की व्यवस्था कर उपलब्ध कराने को कहा है. बाढ़ से हुई क्षति का आकलन तेज करने का निर्देश सभी संबंधित अंचलाधिकारियों एवं जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय की बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता अनुदान मिलने में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कैंप एवं राहत कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करें.
पशु चारा की उपलब्धता पर भी विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में किसी भी स्तर से की गयी कोताही व लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अस्थावां के नेरूत में टूटे तटबंध की मरम्मती करते मजदूर .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें