बिहारशरीफ : छात्रवृत्ति के फर्जीवाड़ा का मामला लंबे समय से चला आ रहा है. इसकी बारीकी से जांच करायी जाये तो बहुत बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है. अब तक तो रुपये के लिए संस्थान द्वारा फर्जी किये जाने के मामले ही प्रकाश में आते रहे हैं. इस प्रकरण में अब छात्र का नाम भी सामने आया है.
सन्नी कुमार नामक युवा जो दिल्ली में इंजीनियरिग की पढ़ाई करता है. उसने जिला कल्याण पदाधिकारी का जाली हस्ताक्षर कर छात्रवृत्ति के रुपये हड़पने का प्रयास किया है. इसकी सूचना जब जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र पाठक को हुई तो उन्होंने कहा कि उक्त छात्र पर एफआइआर करेंगे.
उन्होंने बताया कि पत्रांक संख्या 763 दिनांक 25/08 2016 व पत्रांक संख्या 634 दिनांक 25/08 2016 के द्वारा आइआइएमटी कॉलेज दिल्ली को भेजा गया है. पत्र में छात्र का नाम उसके पिता का नाम रकम व युटीआइ नंबर दर्ज है. पत्र मिलने के बाद संस्थान द्वारा उक्त पत्र को मेरे पास भेज दिया गया है. मेरे जाली हस्ताक्षर के नाम पर छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान का पत्र छात्र ने जारी कर दिया है.