श्रद्धा . दस दिनों तक लगातार होगी भगवान गणेश की पूजा, भक्तों पर सहजता से प्रसन्न होते हैं गणेश
Advertisement
घर में पधारे गजानन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धा . दस दिनों तक लगातार होगी भगवान गणेश की पूजा, भक्तों पर सहजता से प्रसन्न होते हैं गणेश बिहारशरीफ : जिले के सैकड़ों स्थलों पर सोमवार से भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. विभिन्न पूजा पंडालों में सुबह-शाम भजन-कीर्तन, आरती और पवित्र मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. […]
बिहारशरीफ : जिले के सैकड़ों स्थलों पर सोमवार से भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. विभिन्न पूजा पंडालों में सुबह-शाम भजन-कीर्तन, आरती और पवित्र मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. महिलाओं और युवाओं में तो गणेश पूजा का खास उत्साह देखा जा रहा है.
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में अहले सुबह से ही पूजा करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. शाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती-पूजा और दर्शन को पहुंच रहे हैं. 10 दिवसीय गणेश पूजा की चारों ओर धूम मची है. शहर के हर चौक-चौराहे और गली में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. ऐसी मान्यता है कि भादो कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का पुर्नजन्म हुआ था.
इसी दिन से गणेश चतुर्थी मनाने की परंपरा शुरू हुई है. यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश आरती पर पधारते हैं और अपने भक्तों पर श्रद्धालुओं पर कृपा दृष्टि बरसाते हैं.
भगवान गणेश के लंबोदर, विनायक, मोदक प्रिय, मंगल मूर्ति आदि कई नाम हैं, लेकिन विघ्नहर्ता के रूप में भगवान गणेश सर्वाधिक प्रिय हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश का नाम लेकर ही कोई शुभ कार्य की शुरुआत की जानी चाहिए. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है. किसी भी पूजा-पाठन आदि में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है. भगवान गणेश का नाम ले लेने भर से सारे विघ्न दून हो जाते हैं और कार्य सुगमता पूर्वक पूरा हो जाता है. इसलिए भक्तों व श्रद्धालुओं की भगवान गणेश पर विशेष आस्था है.
समृद्धि दायक भगवान गणेश :
भगवान गणेश को समृद्धि दायक भी माना जाता है. जहां व्यवसायी वर्ग इनके प्रति अटूट आस्था रखते हैं वहीं गृहस्थ लोग भी सुख-समृद्धि की कामना से इनका पूजन करते हैं. घर के प्रवेश द्वार हो अथवा पूजा स्थल भगवान गणेश हर जगह विराजमान रहते हैं. विशेष रूप से बुद्धि के देवता होने के कारण विद्यार्थियों के भी ये परम पूज्य हैं.
गणपति पूजन कैसे करें :
गणेश पूजन के संबंध में पंडित श्रीकांत शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश आसानी से प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं. प्राण प्रतिष्ठायुक्त भगवान गणेश की प्रतिमा का षोडशोपचार विधि से पूजन करना चाहिए. पूजा में लाल अथवा पीला वस्त्र, लाल पुष्प, लाल चंदन, कपूर, नारियल, गुड़, दुरवा घास आदि का अवश्य प्रयोग किया जाना चाहिए. भगवान गणेश के पवित्र मंत्र-”ऊं गं गणपतये नम:” तथा ”श्रीपतये नम:” का अधिक से अधिक जाप कर इनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement