बिहारशरीफ : जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चंद्र सिंह द्वारा शनिवार को गिरियक प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय केरुआ विद्या का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत थी कि विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं.
कई शिक्षक विद्यालय से अनावश्यक गायब रहते हैं और विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ रही है. ग्रामीणों द्वारा मध्याहृन भोजन योजना में भी गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कारण पृच्छा की गयी है. उनका निरीक्षण प्रतिवेदन भी तैयार किया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय है.