250 बच्चों को दी जा रही शिक्षा
Advertisement
रोटरी क्लब का साक्षरता मिशन
250 बच्चों को दी जा रही शिक्षा बच्चों को नि:शुल्क दी गयी पोशाक व पठन सामग्री पांच से 15 आयु वर्ग के बच्चों को जोड़ा गया बिहारशरीफ : शिक्षित समाज के बिना विकसित राष्ट्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उक्त बातें बुधवार को संत जोसेफ एकेडमी में रोटरी क्लब इनरहृवील तथा इंटरैक्ट […]
बच्चों को नि:शुल्क दी गयी पोशाक व पठन सामग्री
पांच से 15 आयु वर्ग के बच्चों को जोड़ा गया
बिहारशरीफ : शिक्षित समाज के बिना विकसित राष्ट्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उक्त बातें बुधवार को संत जोसेफ एकेडमी में रोटरी क्लब इनरहृवील तथा इंटरैक्ट क्लब बिहारशरीफ द्वारा आयोजित साक्षरता मिशन 2016-17 के उद्घाटन पर रोटेरियन डाॅ अरविंद कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सबका अधिकार है. यह सभी बच्चों को को सुलभतापूर्वक मिलनी चाहिये. इसी उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा साक्षरता मिशन के माध्यम से पांच से 15 आयु वर्ग के ऐसे बच्चों को जोड़ा गया है, जो किसी कारण से विद्यालय जाने से वंचित है.
प्रथम चरण में शहर के ऐसे 250 बच्चों को चयनित कर उन्हें पढ़ाने का कार्य शुरू किया गया है. इन सभी बच्चों को पोशाक व पाठ्य सामग्री भी रोटरी क्लब की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं.
संत जोसेफ एकेडमी में ही इन सभी बच्चों को शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक नियमित रूप से पढ़ाया जायेगा.
इसके पूर्व आयोजित समारोह का उद्घाटन रोटरी के अध्यक्ष रविशंकर, सचिव डा. अजय कुमार सिन्हा, इनरहृवील क्लब की सचिव रचना दिनेश, रो. डाॅ अरविंद कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
कार्यक्रम में अरुण कुमार उपाध्याय, जोसेफ टीटी, संजना जोसेफ, डा. प्रीति रंजना, विश्वप्रकाश, अनील कुमार, धीरज पाठक, मंजू प्रकाश, नीभा कुमारी, महेश लोहानी आदि अनेक लोग मौजूद थे.
संत जोसेफ एकेडमी में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित साक्षरता मिशन का उद्घाटन करते रोटरी क्लब, इनरहृवील तथा इंटरैक्ट क्लब के अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement