बिंद के नौरंगा में हुई चोरी
Advertisement
चोरी कर भाग रहे चार गिरफ्तार
बिंद के नौरंगा में हुई चोरी चोरी के बाद कार पर सवार हो भागे थे बिंद/हरनौत : बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के चिमनी भट्ठा के समीप एक गुमटी में चोरी कर रविवार की रात्रि में भाग रहे चार चोरों को हरनौत के गोनावां रोड से हरनौत व बिंद पुलिस की टीम ने धर […]
चोरी के बाद कार पर सवार हो भागे थे
बिंद/हरनौत : बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के चिमनी भट्ठा के समीप एक गुमटी में चोरी कर रविवार की रात्रि में भाग रहे चार चोरों को हरनौत के गोनावां रोड से हरनौत व बिंद पुलिस की टीम ने धर दबोचा. बिंद थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ शंकर पोद्दार व रमेश कुमार ने बताया कि नौरंगा निवासी निरंजन यादव की गुमटी में चोरी होने की सूचना रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को मिली थी. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी चोर बैगन आर कार पर सवार होकर हरनौत की ओर निकल भागे. इसकी सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस ने चोरों को पीछा करना शुरू कर दिया.
बिंद पुलिस ने इसकी सूचना हरनौत थाने की पुलिस को भी दी. हरनौत बाजार के गोनावां रोड में बिंद व हरनौत पुलिस की टीम ने चारों चोरों को धर दबोचा. चोरी की घटना का अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गये बैगन आर गाड़ी डब्ल्यूबी 02 पी 0884 को भी पुलिस ने जब्त किया है. पकड़े गये चोरों का पहचान बिंद के मधुमंगल केवट के पुत्र राजेश केवट, अस्थावां बाजार के गेंनारी यादव के पुत्र गोपाल कुमार, गिरियक के बकरा गांव निवासी सुरेश केवट के पुत्र राजू केवट एवं गिरियक के चोरसुआ निवासी जागेश्वर प्रसाद के पुत्र राजीव राज के रूप में हुई है. इधर हरनौत के थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हरनौत पुलिस ने गोनावां रोड से चारों चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी चोरों की उम्र 18 से 22 वर्ष के लगभग है. चोंरों के पास चोरी का तेरह सौ रुपये का नोट एवं बारह सौ रुपये का सिक्का बरामद किया गया है.
मास्टर माइंड है राजेश केवट:
बिंद थाना के एसआई रमेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का मास्टर माइंड राजेश केवट है. इसके पूर्व भी वह अन्य मामलों में जेल जा चुका है. उसके पूर्व में बिहारशरीफ में भी चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था. राजेश केवट ने इस चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. अन्य साथियों के बारे में उसने बताया कि तीनों पहली बार चोरी की घटना में उसके साथ हैं. गोपाल, राजू व राजीव ने बताया कि उन्हें राजेश केवट अपने एक संबंधी के यहां जाने की बात कह कर लाया था. नौरंगा में चोरी की घटना में घटनास्थल से पहले ही हम तीनों को गाड़ी से राजेश केवट ने उतार दिया और इंतजार करने की बात कह कर गया था. जब राजेश वापस आया तो उसके हाथ में कुछ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement