28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल लाभुकों ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

मामला अधिक बिजली बिल का हिलसा : एक ओर जहां तेजी से हो रहे विद्युतीकरण से जहां गांवों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है. वहीं भदौल गांव में छह माह पूर्व पहुंची बिजली ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गयी है. अनाप-शनाप बिजली बिल से तंग आकर गांव के बीपीएल परिवार के दर्जनों […]

मामला अधिक बिजली बिल का

हिलसा : एक ओर जहां तेजी से हो रहे विद्युतीकरण से जहां गांवों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है. वहीं भदौल गांव में छह माह पूर्व पहुंची बिजली ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गयी है. अनाप-शनाप बिजली बिल से तंग आकर गांव के बीपीएल परिवार के दर्जनों लोगों ने सोमवार को यहां विद्युत कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व उनके गांव में विद्युत आपूर्ति शुरू हुई थी. इस बीच 325 का बिल आया, जिसे पूर्व में ही हमलोगों ने जमा करवा दिया. इसके बाद अचानक ढाई से तीन हजार रुपये का बिल आ गया.
इतनी बड़ी राशि को हम गरीब लोग जमा करने में असमर्थ है. हमलोगों के घर में सिर्फ एक -दो बल्ब जलता है. इसके बावजूद इतनी बड़ी राशि का बिल आना बिजली विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है. उदाहरण के तौर पर वृजनंदन केवट को 1609, बालेश्वर साव को 1443, विनय कुमार को 1792, रामनाथ ठाकुर को 2807, नरेश बिंद को 1165, योगेंद्र केवट को 692, विजिंद्र साव को 965, चंद्रदीप साव को 1475, साधु बिंद को 2153 को बिजली का बिल आया है. उक्त सभी लोग बीपीएल परिवार े आते हैं. इसके अलावा सुधिया देवी, श्रद्धा देवी, किरणदेवी, चिंता देवी, जगत बिंद, आदि लोग बिल्कुल गरीब एवं असहाय है, लेकिन इन लोगों को भी भारी-भरकम बिजली का बिल आया है. पीडि़त लोगों का कहना है कि यदि इस प्रकार से बिजली का बिल आता रहा तो हमलोग सामूहिक रूप से विद्युत लाइन कटवा देंगे. दूसरी ओर सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि भदौल गांव में सभी उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग के आधार पर बिल भेजा गया है. ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा गड़बड़ी किये जाने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्युत बिल में अंकित राशि जमा करने के अलावा उपभोक्ताओं के पास कोई चारा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें