28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड में जल निकासी की समस्या

नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में आज भी कई समस्याएं मौजूद है. मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माणाधीन है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, पेयजल के लिए गाड़े गये अधिकांश सरकारी चापाकल खराब है. बिजली के पोल है पर तार और कनेक्शन नदारद है. वार्ड कमिश्नर सह नप अध्यक्ष से लोगों में […]

नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में आज भी कई समस्याएं मौजूद है. मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माणाधीन है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, पेयजल के लिए गाड़े गये अधिकांश सरकारी चापाकल खराब है. बिजली के पोल है पर तार और कनेक्शन नदारद है. वार्ड कमिश्नर सह नप अध्यक्ष से लोगों में नाराजगी व्याप्त है.

लोग झेल रहे फजीहत
बरबीघा : महादलितों के कल्याण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा भले ही अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हो, पर इन योजनाओं व सुविधाओं का लाभ किस हद तक सरकारी तंत्रों और पंचायती राज के प्रतिनिधियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है, इसी को आइना दिखा रहा है बरबीघा नगर पंचायत का वार्ड संख्या 1. महादलित वर्ग की बहुलता वाले इस वार्ड में नगर पंचायत के गठन के इतने वर्ष गुजरने के बावजूद, जल निकासी के लिए पक्की नालियां,
पेयजल के लिए सरकारी चापाकल, सिंचाई के लिए वाटर सप्लाई, सामाजिक कार्यों के लिए सामुदायिक भवन पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है. साफ-सफाई के लिए कागज पर भले ही सफाई कर्मियों की कागजी ड्यूटी लगा दी गयी हो पर इस व्यवस्था का लाभ शायद ही कभी मोहल्ले वासियों को नसीब हुई हो. वंचित वर्ग की अगुआई करने वाले प्रतिनिधि द्वारा शायद ही पूरी ईमानदारी से इन समस्यायों के निराकरण का प्रयास किया गया है. इसलिए समय के साथ अपेक्षित विकास नहीं हो पाने का बहुत मलाल है.
पांच वर्षों से खराब है ट्यूबवेल :
कृषि आधारित मजदूरी पर निर्भर अधिकांश महादलित परिवार को जहां एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने की शिकायत है. वहीं सिंचाई के लिए एकमात्र सरकारी ट्यूबवेल के पांच वर्षो से खराब रहने पर भी काफी रोष है. जबकि सरकार द्वारा नियुक्त ऑपरेटर व सरकारी वेतन का लाभ लेकर ड्यूटी से फरार है.
बदहाल मुख्य सड़क.
विकास योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
”जल निकासी की समस्या की तरफ अपने वार्ड कमिश्नर सह नगर पंचायत अध्यक्ष को ध्यान दिलाया, पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी.”
रिपु चौधरी, बढ़नपुरा मुसहरी, वार्ड संख्या 1
”निर्माणाधीन मुख्य मार्ग पर बरसात में कीचड़ भर गया है, जिससे बच्चों,रोगियों और आम राहगीरों को काफी परेशानी होती है. डीलर द्वारा केरोसिन का वितरण नहीं किया जाता है.”
संपु देवी,बढ़नपुरा मुसहरी, वार्ड संख्या 1
”जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण महादलितों के लिए सरकारी कॉलोनी नहीं बनायी गयी है.पेयजल के लिए गाड़े गये अधिकांश चापाकल खराब है. इसलिए विशेष कर गरमी के दिनों में फजीहत होती है. ”
मांगों देवी, बढ़नपुरा,मुसहरी,वार्ड
”सामाजिक कार्यों के लिए सामुदायिक भवन की आवश्यकता है. कई बार नप अध्यक्ष को कहा गया है पर ध्यान ही नहीं देते हैं.”
नवीचंद्र चौधरी, बढ़नपुरा, वार्ड संख्या 5
”तीन-तीन बार लगातार जिताने के बावजूद हमारे प्रतिनिधि का ध्यान कुछ विशेष टोले तक ही सीमित है. इसलिए हमारे बिजली के पोलों पर तार तक नहीं लग पाया है.
रामाशीष पासवान, मदाड़ीचक
”दो-तीन महीने में एक बार राशन-केरोसिन मिल पाता है. मेहनत मजदूरी पर निर्भर लोगों को बाजार से ब्लैक पर इन चीजों को खरीदने को मजबूर होना पड़ता है.
पिंटू पासवान,मदाड़ीचक
”नप अध्यक्ष ने देवी स्थान में पेयजल की व्यवस्था का वादा किया था, पर वादा झूठा निकला, विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.सड़क व पेयजल की सुविधा से आज भी लोग वंचित रह रहे हैं. विभाग बेखबर है. ”
मोनी कुमारी, मदाड़ीचक
वार्ड संख्या 1
वार्ड की आबादी – 2500
मतदाताओं की संख्या – 1100
चापाकल की संख्या – 10
सामुदायिक भवन – 01
प्राथमिक विद्यालय – 02
आंगनबाड़ी केंद्र – 02
वार्ड के मोहल्ले :
बढ़नपुरा,मदाड़ीचक,बढ़नपुरा (मुसहरी),सामाचक दुसाध टोला
वार्ड कमिश्नर सह नप अध्यक्ष के अनुसार
प्रखंड मुख्यालय में वार्ड के नागरिकों को जोड़ने के लिए करोड़ों से भी अधिक राशि से मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है. बढ़नपुरा में 50 लाख रुपये के लगभग की राशि उस योजना मद में खर्च की गयी है, जबकि बढ़नपुरा के मुसहरी टोले में चार लाख और मदाड़ीचक में तीन लाख से अधिक की राशि खर्च कर हर संभव तरीके से वार्ड को विकसित करने का प्रयास किया गया है.”
चमरू पासवान, वार्ड कमिश्नर सह नप अध्यक्ष
वार्ड सं संबंधित जनहित से जुड़ी समस्याएं हो तो 7763923030 पर व्हाट्सएप पर फोटो और विवरण भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें